सीएम धामी ने घोषणाओं की झड़ी लगा कर रोमांचित किया थराली के लोगों को

Spread the love

-महिपाल गुसाईं/हरेंद्र बिष्ट–
चमोली/थराली, 6 जून।मंगलवार को थराली विधानसभा क्षेत्र के चेपड़ो में अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव के उद्घाटन पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की झड़ी लगा कर थराली विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को रोमांच से भर दिया।जब सीएम एक से बढ़कर एक घोषणाएं कर रहे थे तो उपस्थित जनसमूह तालियां बजा कर सीएम का आभार व्यक्त करते नहीं थक रहा था।

दरअसल सीएम धामी अपने इस दूसरे कार्यकाल में पहली बार थराली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे।जिस तरह से सीएम धामी ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा कि उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव का आगाज थराली से ही किया था। इसे सुनते ही माना जाने लगा था कि सीएम इस विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। और हुआ भी यही। अपने उद्बोधन के अंतिम करीब 5 मिनटों में सीएम ने कहा कि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने एक 17 सूत्रीय मांग पत्र उन्हें सौपा जिसे वे अपने साथ ले जा रहे हैं और इन सभी कार्यों को पूरा करने की वे घोषणा करते है। सीएम से पहले जनता को संबोधित करते हुए सीएम के साथ आए शिक्षा, चिकित्सा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जिस तरह से जोशीमठ को उपजिला चिकित्सालय बनाए जाने के साथ ही पिंडर घाटी के मध्य में भी एक उपजिला चिकित्सालय की स्थापना की कार्यवाही सीएम से करने की मांग की तो मौजूद जनसमूह नेअनुमान लगा लिया था कि थराली सीएचसी का उच्चीकरण कर उपजिला चिकित्सालय बनाने की सीएम घोषणा कर सकते हैं और हुआ भी वही।

अपनी घोषणा में शौर्य मेला चेपडो को राजकीय मेला घोषित किए जाने की जैसे ही सीएम ने घोषणा की तो लोगों ने जोरदार तालियों से घोषणा का स्वागत किया। इसके बाद सीएम ने कुलसारी में बहुउद्देशीय मैदान का निर्माण विभाग यहां पर बाढ़ सुरक्षा का कार्य किए जाने, नारायणबगड़ व नंदानगर में पार्किंग निर्माण, देवाल व नारायणबगड़ को नगर पंचायत बनाएं जाने, आगामी 2026 में प्रस्तावित विश्व प्रसिद्ध श्री नंदा देवी राजजात यात्रा के लिए विशेष कार्य योजना तैयार किए जाने, थराली के डुंग्री रतगांव, के ब्रहमताल,क्वांर बुग्याल,सुपताल,झलताल को पर्यटन मानचित्र पर अंकित किए जाने,नंदा सिद्धपीठ कुरूड़,बैरासकुंड,गिरीजा भवानी चौपता,देवराड़ा,बधाणगढ़ी व लाटू सिद्धपीठ वांण मंदिरों को मानसखंड काॅरिडोर में सम्लित किए जाने की घोषणा करते हुए दोहराते हुए कहा कि थराली विधायक के द्वारा सौंपे गए 17 मांगों को वे अपनी घोषणाओं में सामिल कर रहे हैं। सीएम की विधायक के द्वारा सौंपे गए मांग पत्र को सीएम के द्वारा अपनी घोषणा में सम्मलित करने की बात पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने सीएम धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन मांगों के पूरा हो जाने पर इस विधानसभा की दशा एवं दिशा दोनों में जो परिवर्तन आएगा वह अपने आप में एक इतिहास होगा।

उन्होंने कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत का भी इस विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा चिकित्सा, सहकारिता आदि के क्षेत्रों में दिए जा रहे सहयोग पर उनका भी आभार जताया। जबकि शौर्य मेला कमेटी चेपड़ो ने मेले को राजकीय मेला घोषित किए जाने की घोषणा पर अध्यक्ष वीरु जोशी,मेला व्यवस्थापक देवी जोशी, मेला संयोजक राजेन्द्र चौहान, महासचिव देवेंद्र रावत आदि ने सीएम का आभार व्यक्त किया।कुल मिलाकर कहा जाए तो जितनी घोषणा सीएम धामी ने थराली विधानसभा क्षेत्र के लिए की उतनी की किसी को भी आशा नही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!