कुनिपार्था इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने हरेला पर्व पर किया वृक्षारोपण
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 28 जुलाई। हरेला कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज कुनिपार्था एवं प्राथमिक विद्यालय कुनी में वन विभाग के सहयोग से वृहद रूप से वृक्षारोपण कर रोपित पौधों की देखभाल कर उन्हें पेड़ के रूप में विकसित करने का प्रयास करने का संकल्प लिया गया।
पंचायत सरपंच महिपाल सिंह रावत के नेतृत्व में आयोजित वृक्षारोपण के कार्यक्रम में स्कूल, कालेज के साथ ही वन विभाग एवं महिला मंगल दल की सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करते हुए पौधा रोपण किया गया।इस मौके पर कालेज व स्कूल के आसपास की वृक्षविहीन क्षेत्रों में चारापत्ती एवं फलदार पौधों का रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए रैली भी निकाली।
इस अवसर पर कूनीपार्था की वन पंचायत सरपंच लक्ष्मी देवी, सरपंच माल लक्ष्मण सिंह, सरपंच पार्था बलवंत सिंह, प्रधानाचार्य सीपी देवराड़ी कमला देवी,महादेवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती माधवी देवी,आदि उपस्थित थे।