Front Page

टीएमयू हरियाली महोत्सव में चटखे तीज के रंग

 

–उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो-

मुरादाबाद, 8 अगस्त। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज़-एफओईसीएस के सभागार में हरियाली तीज महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि सोशल वर्कर मिसेज एशिया श्रीमती कोमल गांधी और एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने गेस्ट्स ऑफ ऑनर टीएमयू की एसोसिएट डीन एकेडेमिक्स डॉ. मंजुला जैन, ज्वाइंट रजिस्ट्रार रिसर्च एंड डवलपमेंट डॉ. ज्योति पुरी, श्रीमती प्रियंका द्विवेदी, सीसीएसआईटी और एफओई की कल्चरल कोऑर्डिनेटर्स श्रीमती शिखा गंभीर और श्रीमती नेहा आनंद की गरिमामयी मौजूदगी में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान छात्राओं ने नृत्य, गायन, मेहंदी और रंगोली के उम्दा प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। महिला शिक्षकों ने भी गेम्स और नृत्य के जरिए हरियाली तीज मनाई। संचालन डॉ. शालिनी ज़ेड निनोरिया ने किया।

बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती कोमल गांधी ने महिलाओं के सशक्तिकरण और जेंडर इक्वलिटी पर ज़ोर देते हुए कहा, आज महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।
एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने कहा, हरियाली तीज का पर्व माँ पार्वती और भगवान शिव से जुड़ा हुआ है। यह त्योहार अपने पति के लिए देवी पार्वती के अटूट समर्पण का प्रतीक है। टीएमयू की एसोसिएट डीन एकेडेमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने कहा, हिन्दू कथाओं के अनुसार इसी दिन देवी पार्वती भगवान शिव के घर गयी थीं। यह पुरुष और स्त्री के रूप में उनके बंधन को दर्शाता है।

हरियाली तीज महोत्सव के दौरान एमसीए फाइनल ईयर की आयुषी जैन और दिव्या अग्रवाल ने हे शुभारंभ हो शुभारंभ… गीत पर डुएट डांस, एमसीए फाइनल ईयर की मेघा गर्ग ने माही मेरा कित्थे रह गया… गीत पर सोलो डांस और बीसीए फ़र्स्ट ईयर की मानसी चौधरी ने… नखरा जो तीखी तलवार वरगा… गीत पर सोलो डांस के जरिए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। मेहंदी एक्टिविटी में बीसीए फाइनल ईयर की वर्षा श्रेष्ठ, एमसीए फाइनल ईयर की मेघा गर्ग और बीसीए फ़र्स्ट ईयर की दिव्यांशी और स्वाति ने अपनी मेंहदी रचनात्मकता से सभी का दिल जीत लिया। जहाँ एक ओर गर्ल स्टुडेंट्स का धमाल रहा वहीं दूसरी ओर महिला फ़ैकल्टीज भी पीछे नहीं रहीं। म्यूज़िकल चेयर और चिट्स गेम्स में महिला फ़ैकल्टीज ने आनंद और हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। पीएचडी स्कॉलर मिस वृत्तिका गुप्ता ने भारतीय संस्कृति और हरियाली तीज पर्व से जुड़े कुछ मजेदार सवाल भी पूछे।
इस अवसर पर डॉ. गुलिस्ता खान, डॉ. जरीन फारूक, डॉ. सोनिया जयंत, श्रीमती नीरज कुमारी, श्रीमती अनु शर्मा, मिस इंदु त्रिपाठी, मिस हुमेरा अकील, मिस मरियम ताहिरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!