तहसील दिवस पर पोखरी के एस डी एम ने मौके पर ही किया शिकायतों का निस्तारण
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में 7 शिकायतें दर्ज की गयी जिनमें से अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया। वाकी शिकाक्षतो के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया ।
आज तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में 7 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमें पत्रकार राजेंद्र असवाल द्वारा शिकायत दर्ज की गयी कि कुछ दबंग लोगों द्वारा बाजार की नालियों , आवासीय बस्तियों और अपने घर की नालियों का वर्षाती पानी उनके आवासीय मकान में डालने से उनके आवासीय भवन को खतरा पैदा हो गया है । वह और उनका परिवार इस वर्षात के सीजन में भय के साये में रात्रि गुजारने को मजबूर हैं ।कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है । लिहाजा इन दवग लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके मकान में डाले गये पानी को अन्यत्र डाला जाय ।
विशाल निवासी चंडीप्रसाद ने शिकायत दर्ज की कि उनकी गौशाला में बरसाती पानी घुसने से गौशाला को खतरा पैदा हो गया है । एडवोकेट देवेन्द्र राणा ने शिकायत दर्ज की कि पोखरी गोपेश्वर मोटर चांदनी खाल से दैवखाल तक वदहाल स्थिति में पडा हुआ है । जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं ।मलबा और पत्थर आने से सड़क मार्ग हादसों को न्योता दे रहा है ।
क्वीठी निवासी दिगपाल सिंह ने शिकायत की कि उनके गांव के अधिकांश पैदल रास्तों पर अतिक्रमण होने से ग्रामीणों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । लिहाजा इस अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाय ।
उपजिलाधिकारी ने फरियादियों की अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया तथा वाकी शिकायतो के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया और कहा कि वे जन समस्याओं को गंभीरता से लें और उनका त्वरित निस्तारण करें इस मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा अतिक्रमण के मामले में प्रशासन सख्त है।
अतिक्रमण के मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा तथा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डा भाष्करचंद्र बेवनी, सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य, राजस्व निरीक्षक विजयपाल गुसाई,विधुत विभाग से अवंर अभियन्ता धीरेंद्र भंडारी, लोक निर्माण विभाग के अवंर अभियन्ता कुलदीप रावत विपिन पाल, अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी धीरज नेगी, सहायक कृषि अधिकारी हरीश टम्टा, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर सहित तमाम विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।