कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप।
देहरादून 21 जनवरी(उही)।उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उलंघन के विभिन्न मामले मुख्य निर्वाचन अधिकारी के संज्ञान में लाते हुए इन मामलों में उचित कार्रवाई की मांग की है।
प्रदेश कंाग्रेस महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें आदर्श चुनाव आचार संहिता से सम्बन्धित विभिन्न मामले संज्ञान में लाते हुए इन पर कार्रवाई की मांग की है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि भाजपा एवं उनके लोगों द्वारा लगातार आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन किया जा रहा है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा आचार संहिता लगने के उपरान्त सरकारी योजनाओं का अपने राजनैतिक लाभ के लिए उपयोग किया जा रहा है जिस पर कांग्रेस पार्टी ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। (निर्वाचन आयोग को सौंपा गया ज्ञापन संलग्न है)। प्रतिनिधिमण्डल में मथुरादत्त जोशी के अलावा सोशल मीडिया सलाहकार श्री अमरजीत सिंह एवं प्रदेश सचिव श्रीमती शांति रावत शामिल थे ।