कांग्रेस ने लगाया चमोली की घटना में घोर लापरवाही और ढकोसलाबाजी का आरोप
देहरादून, 21 जुलाई। चमोली दौरे से लौटे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने आज प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से चमोली में हुए दर्दनाक हादसे की फस्र्ट हैंड रिपोर्ट साझा करते हुए कहा कि इस जघन्य कांड में शासन प्रशासन हीला हवाली का प्रमाण गोपेश्वर अस्पताल में घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था न होना है।
माहरा ने कहा कि सरकार की पोल तो तब खुली जब हम घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे तो वहां बेड की व्यवस्था तक नहीं थी। बच्चों को बाहर सुलाया हुआ था, और जब वहाॅ के आम नागरिक स्थिति को लेकर प्रेस को संबोधित कर रहे थे तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।
महारा ने कहां कि यह घटना कोई छोटी मोटी घटना नहीं है यह धामी सरकार की घोर लापरवाही है और इसमें ब्लेम गेम नहीं चलेगा ठोस कार्यवाही होनी चाहिए जो लोग इस घटना के लिए जिम्मेदार है उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए मृतकों के परिजनों को 50 लाख मुआवजा घायलों को 10 लाख
मरने वालों के परिवार में 1 सदस्य को सरकारी नौकरी सरकार की ओर से दी जानी चाहिए।
माहरा ने भाजपा पर ढकोसलाबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वयं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एक बयान में कहा है कि वह मौसम की खराबी के कारण घटनास्थल पर नहीं पहुँच सके।जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल हैलीकाॅप्टर से गोपेश्वर पहुॅच गये थे।
प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ,प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट एवं मंजू त्रिपाठी उपस्थित थे।