राजनीति

उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर के अनुमान को देखते हुए निर्दलीयों की घेराबंदी

देहरादून, 10 मार्च (उहि ) । उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर के अनुमान को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस सक्रिय हो गए हैं। 7 मार्च को एग्जिट पोल घोषित होते ही  दोनों दलों ने निर्दलीयों पर डोरे डालने शुरू कर दिए।  यही नहीं दोनों दाल अपने बागियों के प्रति भी नरम हो गए हैं।

कांग्रेस के दिग्गज बुधवार को दिनभर अलग-अलग निर्दलीयों और बसपा के प्रत्याशियों से संपर्क साधने में लगे रहे। कांग्रेस ने नई टिहरी से चुनाव लड़ रहे उत्तराखंड जन एकता पार्टी के अध्यक्ष दिनेश धनै से भी संपर्क साधा। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह यमुनोत्री से निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी लेकिन समान विचारधारा वाले लोगों के साथ संपर्क किए जाने में कोई गुरेज नहीं है। ईवीएम से प्रत्याशियों की किस्मत तय होने से ठीक पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दो संभावित जिताऊ निर्दलीयों के साथ वे बैठकें कर चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि बसपा के कुछ मजबूत प्रत्याशियों के साथ उनकी गोपनीय बैठक हो चुकी है। बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी दो संभावित जिताऊ निर्दलीयों बात करके उन्हें भरोसे में लिया। इस बीच भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी दिल्ली से वापस दून के लिए रवाना हो चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!