कांग्रेस ने रसोई गैस की कीमत बढ़ाए जाने के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया
—- uttarakhandhimalaya.in —-
देहरादून, 2 मार्च। पछवादून कांग्रेस ने आज गुरुवार को सेलाकुई, तिरुपति गैस फैक्टरी के पास केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा घरेलू एवं व्यवसायिक गैस की कीमत बढ़ाए जाने के विरोध में भाजपा की केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
पछवादून कांग्रेस की कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को ‘‘होली से पहले मोदी सरकार का तोहफा’’ करार देते हुए कहा कि अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपए अतिरिक्त बढ़ा दिए। आमजनता पूरी तरह महंगाई से त्रस्त हो चुकी है। एक सिलेंडर की कीमत बढ़ने से न सिर्फ गृहस्थी का बजट बिगड़ेगा बल्कि अन्य वस्तुओं पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। ये कीमत बढ़ना आम जनता के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में ही मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के मामले में कीमतों में 409 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। प्रधानमंत्री 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता में आए थे लेकिन प्रधानमंत्री कीमतों को कम करने में बुरी तरह विफल रहे हैं. अग्रवाल ने आगे कहा कि यूपीए सरकार के दौरान एलपीजी सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी. जिसे अब बड़े पैमाने पर बढ़ा दिया गया है. 700 रुपये से अधिक की इस भारी वृद्धि से आम आदमी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जो पहले से ही अभूतपूर्व महंगाई की मार झेल रहा है।
इस मौके पर संजीव उपाध्याय, हरीश बिष्ट, सह्नवाज अली, मेहताव अली, पुष्पा, सावन शर्मा, ऋषिका शर्मा, नीलम, अल्पना, राधा देवी, अनीस आदि मौजूद रहे।