बिजनेस/रोजगारराजनीति

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कांग्रेस के सवालों का सिलसिला जारी ;अब  आंगनवाड़ी वर्कर्स का मुद्दा उठाया 

 

देहरादून, 7  दिसंबर।  उत्तराखंड कांग्रेस ने  ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट  पर सवालों  का सिलसिला जारी रखते हुए  अब  समिट में आंगनवाड़ी कार्यकार्तियों को झोंके जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के सम्बोधन के लिए निवेशक सम्मलेन में भीड़ जुटाई जा रही है.

 उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में राज्य सरकार द्वारा बुलाए जाने पर  सवाल खड़ा किया है। दसौनी ने कहा की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट उद्योगपतियों के लिए किया जा रहा है ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकत्री जिनका काम फील्ड में जाकर पोषक आहार देना इत्यादि होता है उनको किस मकसद से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भीड़ में बड़ोतरी के लिए जिलों से इकट्ठा किया जा रहा है। दसौनी ने कहा कि  ऐसी भी  शिकायत मिल रही है कि  बड़ी तादाद में आंगनबाड़ी कार्यकतियों को एकत्रित किया जा रहा है लेकिन उनके रहने खाने का इंतजाम सरकार द्वारा नहीं किया जा रहा है ।ऐसे में समिट को लेकर राज्य सरकार की तैयारी की कलई अपने आप खुल  रही है ।
दसोनी ने उद्योगपतियों के लिए जो पास आवंटित किए गए हैं उस पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अलग-अलग कैटेगरी में पास तैयार किए हैं,जिन्हे प्लेटिनम ,डायमंड ,गोल्ड सिल्वर इत्यादि का नाम दिया गया है परंतु न ही उन पास में इन्वेस्टर का नाम और ना ही फोटो लगाया गया है ऐसे में जब अधिकारियों से पूछा गया कि इन्वेस्टर्स को वेरीफाई करने के लिए क्या तरीका है तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था ।दसौनी ने कहा कि इसका तात्पर्य यह है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में किसी के भी गले में यह पास डालकर उसे इन्वेस्टर साबित करने की नाकाम कोशिश की जाएगी।
दसौनी ने कहा कि जैसा अंदेशा है कि यह समिट भी 2018 की ही तर्ज पर थोथा चना बाजे घना होगा साबित होगा। दसौनी ने दुकानदारों  के द्वारा विरोध करने पर दुकानों के बोर्ड जबरन बदलने पर और सड़क को चाक चौबंद करने के नाम पर व्यापारियों का दोहन  करने पर राज्य सरकार की निंदा की और कहा की राज्य सरकार तानाशाही  रवैया अपना रही है,और तो और छोटा मोटा स्वरोजगार करने वाली रेडियां ठेलियां तक सरकार ने प्रतिबंधित कर रखी है ।दसौनी ने कहा की एक तरफ राज्य का किसान है जो गन्ने के समर्थन मूल्य न घोषित किए जाने को लेकर परेशान घूम रहा है और राज्य सरकार पूंजीपतियों को खुश करने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा पानी की तरह बहा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!