लोक सभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में कांग्रेस आला कमान की दिल्ली में उत्तराखंड के नेताओं से हुयी चर्चा
नयी दिल्ली, 13 जुलाई। आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के और राहुल गांधी द्वारा शुरु की गयी वरिष्ठ नेताओं की बैठकों के क्रम में आज गुरुवार को उत्तराखंड के नेताओं के संग बैठक की गयी जिसमे प्रदेश के अधिकांश वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।
गुरुवार को एआईसीसी कांग्रेस मुख्यालय नई दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं के साथ राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी एवं श्री वेणुगोपाल के साथ महत्वपूर्ण बैठक प्रारंभ हुई, उत्तराखंड के तत्कालिक मुद्दों पर पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा ने सौंपी रिपोर्ट पेश की।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य, सहप्रभारी श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, पूर्व अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल, पूर्व सांसद श्री प्रदीप टम्टा, विधायक श्री राजेन्द्र भण्डारी, पूर्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह कुंजवाल, उपनेता प्रतिपक्ष श्री भुवन कापडी, विधायक श्री गोपाल राणा, पूर्व मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत, श्री मनीष खण्डूरी, श्रीमती गोदावरी थापली, श्री नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा आदि उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती के साथ ही राज्य में चलाये जाने वाले आगामी कार्यक्रमों एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई तथा केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा वरिष्ठ नेताओं से सुझाव मांगे गये।
बैठक के उपरान्त पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी कार्यक्रमों के रोड़मैप पर चर्चा के साथ ही अग्निवीर योजना, दलितों के उत्पीड़न, अंकिता भण्डारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा न होने तथा त्यारों के बेनकाब न होने, नौजवानों के लगातार बढ़ रहे पलायन जैसे जनहित के मुद्दों पर चर्चा हुई तथा इन मुद्दों को पदयात्रा के माध्यम से जनता तक लेजाने तथा जनता से सीधा संवाद स्थापित करने पर चर्चा हुई।
श्री करन माहरा ने कहा कि अग्निवीर योजना से सबसे अधिक उत्तराखण्ड के नौजवान हुए हैं क्योंकि उत्तराखंड, कुमाऊं और गढ़वाल रेजीमेंट का घर है। वहां का हर जवान फौज में जाना चाहता है परन्तु अग्निवीर योजना से उनके सपनों को नुकसान हुआ है। इसके विरोध में हम पूरे राज्य में पदयात्रा निकालेंगे। इस यात्रा में राहुल गांधी जी भी शामिल होंगे। यात्रा का जल्द ही इसका रोडमैप तैयार होगा।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड राज्य आज नई चुनौतियों से झूझ रहा है। राज्य में हमारे नेता व कार्यकर्ता एक प्रबल विपक्ष की भूमिका निभा कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड में सब लोग मिलजुल कर रहें, और राज्य को प्रगति की ओर ले जाएँ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का संगठन समाज के कमजोर लोगों की आवाज निरंतर उठा रहा है। वर्तमान में हमारा कर्तव्य उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा, बाढ़ व भूस्खलन के संकट में जनता की मदद करना है और सरकारी तंत्र से मदद दिलवाना है।