राजनीति

उत्तराखंड विधान सभा चुनाव के लिए  कांग्रेस ने शुरू की प्रत्याशियों की चयन 

देहरादून 23 नवंबर (उ  हि ) । आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों, प्रदेश कोर कमेटी के सदस्यों, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षों, प्रदेश कांग्रेस के जिला/शहर अध्यक्षों एवं पार्टी के अनुषांगिक संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कमेटी के चेयरमैन अविनाश पाण्डेय, सदस्य डा० अजोय कुमार, सदस्य विरेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, सहप्रभारी राजेश धर्माणी एवं सहप्रभारी श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि इसके उपरान्त प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पाण्डेय, सदस्य डा० अजोय कुमार, सदस्य विरेन्द्र सिंह राठौर, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सहप्रभारी राजेश धर्माणी एवं सहप्रभारी श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिह के अलावा प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी के सदस्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य, काजी निजामुददीन, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डा० जीतराम, तिलकराज बेहड़, रणजीत सिंह रावत, भुवन कापडी, प्रकाश जोशी, नवप्रभात, सुरेन्द्र सिंह नेगी, मयूख महर, मनीष खण्डूरी, आदेश चैहान, श्रीमती ममता राकेश, आर्येन्द्र शर्मा ने प्रतिभाग किया।
स्क्रीनिंग कमेटी के साथ कार्यकारी अध्यक्षगणों एवं जिला/शहर कांग्रेस अध्यक्ष, पार्टी के अनुषांगिक संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक भी आयोजित की गई। इन बैठकों में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर विचार विमर्श किया  गया तथा स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इसके उपरान्त आयोजित संयुक्त पे्रस ब्रीफिंग में स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पाण्डेय, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य डा० अजोय कुमार, सदस्य विरेन्द्र सिंह राठौर, सहप्रभारी राजेश धर्माणी एवं दीपिका पाण्डेय सिंह ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में महिलाओं, युवाओं के सशक्तीकरण पर फोकस रहेगा तथा उन्हंें अपनी प्राथमिकता में रखेगी तथा सभी को पूरा सम्मान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण की प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर प्रदेश चुनाव समिति के विचारोपरान्त स्क्रीनिंग कमेटी छानबीन कर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में टिकट वितरण से पूर्व गढ़वाल मण्डल एवं कुमाऊं मण्डल में शीघ्र ही अलग-अलग बैठकें आयोजित कर कार्यकर्ताओं की राय ली जायेगी। पत्रकार वार्ता में उपरोक्त वरिष्ठ नेताओं के अलावा एआईसीसी प्रवक्ता जरिता लैतफलांग एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीच महर्षि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!