राजनीति

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष महरा ने पूछा, भाजपाइयों को  अचानक “इंडिया” से अलर्जी क्यों हो गयी

 

देहरादून, 29  जुलाई ।  उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल द्वारा राज्यसभा में दिए गए प्रस्ताव में भारतीय संविधान में इंडिया शब्द को हटाने को लेकर दिए गए बयान को भाजपाइयों के दुहरे चरित्र और मानसिक दिवालियेपन  का परिचायक बताया।  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष महरा ने पूछा, भाजपाइयों को  अचानक “इंडिया” से अलर्जी क्यों हो गयी ?

कांग्रेस की विज्ञप्ति के अनुसार माहरा ने कहा की 18 जुलाई को कर्नाटक में हुई विपक्षी दलों की बैठक और विपक्षी एकता को इण्डिया नाम दिए जाने से भाजपा बुरी तरह घबराई और बौखलाई हुई है, यह भाजपा आरएसएस की सोची समझी रणनीति के तहत दिया गया बयान है, इस विचारधारा ने कभी भी भारतीय संविधान का सम्मान नहीं किया, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ने देश को एक अतुलनीय अभूतपूर्व संविधान दिया जिसकी पूरे विश्व में मिसाल दी जाती है।

जिस शब्द से भाजपाई असहज हैं उन्होंने ही बीते सालों में भारत सरकार ने स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, खेलो इंडिया डिजिटल इंडिया शाइनिंग इंडिया जैसे कई अभियान और योजनाएं शुरु की हैं और खुद को  बीजेेपी फॉर इण्डिया लिखते हैं यही भाजपा का दोहरा चरित्र है।

भाजपा, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस संविधान को नष्ट करने का सुनियोजित षड्यंत्र रचा जा रहा है। भारत का संविधान किसी जाति, धर्म, वर्ग विशेष का नहीं है यह भारत देश की 140 करोड़ जनता का संविधान है यह भारत का पवित्र ग्रंथ है जो हमें एकरूपता और अपने पूर्ण अधिकार प्रदान करता है।माहरा ने कहा कि यह भारत की आत्मा है और हम जीते जी इस संविधान को नष्ट नहीं होने देंगे। इस लड़ाई में भारतीय संविधान में विश्वास रखने वाले समस्त देशवासियों, सभी राजनीतिक दलों एवं समाजसेवी संस्थाओं को आगे आकर ऐसी विचारधारा से लड़ना होगा, माहरा ने कहा की जिनकी राजनीति केवल विभाजनकारी नीतियों और समाज में वैमनस्य फैलाने का काम करती है, हमें मिलकर संविधान की रक्षा करनी होगी।

माहरा ने कहा की जब जब इस देश में भाजपा सरकार आई है आमजन की स्वतंत्रता धीरे-धीरे खत्म की जा रही है, आज संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है और लगातार जनता को अपनी विचारधारा के दबाव में कार्य करने के लिए मजबूर किया जा रहा है यदि कोई सरकार के खिलाफ लिखता है, बोलता है तो उसके खिलाफ संवैधानिक संस्थाओं जैसे ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई व अन्य एजेंसियों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है।

माहरा ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी को अपनी आलोचना पसंद नहीं उन्हें केवल अपना यश सुनना ही पसंद है आज प्रधानमंत्री से सवाल पूछने वाली हर आवाज को दबा दिया जा रहा है। आज नौ साल के शासन के बाद भी वे लगातार जनता और प्रेस के सवालों से बचते हैं, उन्होंने आज तक एक भी प्रेस वार्ता नही की है आज देश का उत्तरपूर्वी भाजपा शासित राज्य मणिपुर जल रहा है उस प्रधानमंत्री मोदी और पूरा मंत्रिमंडल मौन साधे हुए हैं और ना ही वे सदन में कभी विपक्ष के सामने बोलने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं।

माहरा ने कहा की डॉ आंबेडकर ने देश के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है, लेकिन जब चुनाव आते हैं तभी भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को बाबासाहेब की याद आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!