गौचर के कांग्रेसियों ने भी कर्नाटक की जीत का जश्न मनाया
–गौचर से दिगपाल गुसाईं –
कर्नाटका में कांग्रेस की शानदार जीत पर “गौचर नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने” गौचर क्षेत्र की अराध्य देबी मां कालिंका व बजरंग बली की पूजा अर्जना करने के बाद नगर क्षेत्र गौचर में आतिशबाजी कर नगर में मिष्ठान वितरण र खुशी का इजहार किया।
नगर अध्यक्ष सुनील पंवार व कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को कर्नाटक में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर सर्वप्रथम क्षेत्र की आराध्य देवी कालिंका की पूजा अर्चना की इसके पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद,जय बजरंगबली,जय सियाराम जैसे नारेबाजी के साथ खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाइयां भी बांटी गई। इस अवसर पर बिजय प्रसाद डिमरी, कांग्रेस जिला महामंत्री हरीश नयाल, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनीष कोहली,नगर महामंत्री महांबीर नेगी,यंग ब्रिगेड सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भण्डारी, कांग्रेस जिला महामंत्री हरीश कुमार, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मदन लाल टमटा,एस सी विभाग के नगर अध्यक्ष एम एल राज, गजपाल लाल,पूरण सिंह,पूर्व सभासद ताजबर कनवासी,अर्जुन नेगी,महेश कुमार, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।