राजनीति

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर के उच्चीकरण की मांग को लेकर कोंग्रेसियों ने धरना दिया

-गौचर से दिग्पाल  गुसाईं –
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर के उच्चीकरण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में जुलूस निकालने के उपरांत सांकेतिक धरना देकर गुस्से का इजहार किया।


दरअसल साल के अंतिम दिन शनिवार को गौचर के समीप दुवा कांडा मोटर मार्ग पर हुई कार दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी। क्षेत्र की जनता का आरोप है कि गौचर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मे आवश्यक सुविधाएं व विशेषज्ञ चिकित्सक होते तो जिन दो युवकों को घायल अवस्था में चिकित्सालय लाया गया उनकी जान बचाई जा सकती थी।

इसी से गुस्साए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गौचर चिकित्सालय के उच्चीकरण की मांग को लेकर नगर अध्यक्ष सुनील पंवार व जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी के नेतृत्व में मुख्य बाजार में नारेबाजी के साथ जुलूस निकालने के उपरांत चिकित्सालय पर तालाबंदी के बाद स्थानीय रामलीला मैदान में सांकेतिक धरना देकर गुस्से का इजहार किया।

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते सरकार ने गौचर चिकित्सालय का उच्चीकरण के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया नहीं कराई तो कांग्रेस को मजबूरन आगे भी आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

इस अवसर पर मदन लाल टमटा,सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय किशोर भण्डारी,पूर्व मण्डी अध्यक्ष संदीप नेगी,महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दू पवार,महेश चन्द्र,महांबीर नेगी, मनीष कोहली,भजनी बिष्ट,मंजू खत्री , मनोज नेगी,जगदीश कनवासी, अभिषेक भण्डारी, प्रेम सिंह नेगी, प्रवीण भण्डारी,नागेन्द्र रावत ,बिजय प्रसाद डिमरी,शिवलाल भारती,कैप्टेन प्रताप खत्री ,सुखदेव नेगी ,पूरण नेगी,ताजबर कनवासी,सुनील शाह, सूरत सिंह,यशबीर सिंह कण्डारी,महेश सिंह, भूपेन्द्र बिष्ट,कंचन सिंह,चन्द्रमोहन, गौरव कपूर, राकेश कनवासी,नगर महामंत्री कांग्रेस हरीश नयाल,सन्तोष कोहली,प्रदीप सिंह,सूरज सिंह,अरबिन्द नेगी,बिपुल नेगी,लीला रावत पूर्व सभासद,रजनी लिंगवाल नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष,मंजू देवी,एम एल राज,एस सी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष, विजयराज,रविन्द्र नेगी, प्रेम लाल,बसन्ती देवी,मीना देवी, अनीता चौहान,कमला बिष्ट,कमला मल्ल आदि कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!