राजनीति

सोनिया गांधी के साथ अभद्र व्यवहार से क्षुब्ध कोंग्रेसी स्मृति ईरानी का पुतला फूंकेंगे

देहरादून 29 जुलाई (उहि )। संसद में पार्टी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के साथ केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार से क्षुब्ध उत्तराखंड कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन के साथ पुतलन दहन करने का निर्णय लिया है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि 28 जुलाई को लोकसभा की कार्रवाई के दौरान केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सांसद श्रीमती सोनिया गांधी के साथ किये गये अशोभनीय दुर्व्यवहार की हम कडे शब्दों मे निन्दा करते हैं तथा श्रीमती स्मृति ईरानी से तत्काल इस्तीफे की मांग करते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चाौधरी के बांग्लाभाषी होने के कारण हिन्दी भाषा के उच्चारण में हुई गलती के लिए वे अपना स्पष्टीकरण भी सदन में दे चुके थे । इसके बावजूद भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी द्वारा कांग्रेस पार्टी की सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अमर्यादित और अपमानजनक व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण तथा लोकतंत्र को कलंकित करने जैसा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्रवान पर 30 जुलाई, को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस के अनुषांगिक संगठन केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन करेंगे इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला/महानगर अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, ब्लाक/नगर अध्यक्ष व पदाधिकारी, प्रकोष्ठ/विभाग के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!