रायल्टी एवं जीएसटी बढ़ाने के विरोध में पिंडर घाटी के ठेकेदारों ने तालाबन्दी कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
–थराली से हरेंद्र बिष्ट-
सरकारी निर्माण कार्यों में रायल्टी एवं जीएसटी बढ़ाने के विरोध में पिंडर घाटी के ठेकेदारों ने यहां लोनिवि एवं सिंचाई खंडों में तालाबंदी कर उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है। जिसमें रायल्टी एवं जीएसटी को पूर्ववत नही रखने पर उग्रआंदोलन की चेतावनी दी हैं।
राजकीय ठेकेदार संघ के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण के नेतृत्व में थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ ब्लाकों के ठेकेदारों ने जुलुस निकाला कर नारेबाजी करते हुए सबसे पहले लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता अजय काला को ज्ञापन सौंपते हुए वहां पर सांकेतिक तारबंदी की।
उसके बाद सिंचाई खंड में भी तालाबंदी कर ईई राजकुमार को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद तहसील कार्यालय में पहुंच कर आंदोलित ठेकेदारों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रविंद्र जुवांठा को सौंपा।इस दौरान उन्होंने ठेकेदारों ने चेतावनी दी की रायल्टी एवं जीएसटी की बढ़ी दरों को वापस नही लिया गया तों मजबूर ठेकेदारों को उग्र आंदोलन छेड़ना पड़ेगा।
संरक्षक महावीर बिष्ट, कोषाध्यक्ष किशोर घुनियाल, सचिव केदार दत्त कुनियाल, कुनियाल, दिनेश कुनियाल,महिपाल सिंह, हरेंद्र कोटेड़ी,हरीश कुनियाल,पान सिंह गड़िया,जगत सिंह,हरीकृष्ण पांडे, प्रताप राम,खिलाप सिंह दानू, दीपक बिष्ट,संदीप कुमार पटवार, अंकित देवराड़ी, देवेंद्र सिंह, गंगा सिंह, जितेन्द्र सिंह, आदि ठेकेदारों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।