माकपा ने हर्रावाला तथा पीएसीएल तथा एन एच 72 में गड़बड़ी के लिए सरकार को दोषी ठहराया
—uttarakhandhimalaya.in —
देहरादून 4 मार्च । राजपुर रोड़ अंसल वैली अपार्टमेंट, एन एच 720हर्रावाला में अनुसूचित जाति के परिवार को भूमि से बेदखल करने तथा पीएसीएल भूमि घोटाले के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकार को सीधेतौर पर दोषी ठहराया है तथा शीध्र ही पीड़ित परिवारों को न्याय सुनिश्चित करने की मांग की है ।
पार्टी ने गांधी पार्क के समक्ष पुलिस द्वारा धरने तथा प्रदर्शनों पर प्रतिबन्ध की निन्दा की है ।पार्टी की बैठक में हाल के दिनों में बेरोजगारों के साथ बर्बर लाठीचार्ज एवं अंसल ग्रीन वैली वहाँ रहे परिवार के साथ भाजपाइयों एवं अन्य लोगों द्वारा पुलिस के सामने मारपीट तथा पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार के खिलाफ धारा 307लगाने की कड़े शब्दों में निन्दा की है तथा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
पार्टी ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग की है । पार्टी ने हर्रावाला में अनूसूचित जाति के परिवार को बेदखल करने की निन्दा की है ,तथा कहा है कि दो सप्ताह के बाद भी उक्त परिवार खुले आसमान में पड़ा हुआ है । किन्तु प्रशासन चुप्पी साधे है । पार्टी ने अनेक मामलों में देहरादून पुलिस की भूमिका की कड़े शब्दों निन्दा की है ।
बैठक पार्टी राज्य कार्यालय गांधी ग्राम में सम्पन्न हुई ।अध्यक्षता कामरेड कमरूद्दीन ने की।
इस अवसर पर राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित, सुरेंद्र सिंह सजवाण, इन्दुनौडियाल , अनन्त आकाश ,लेखराज , किशन गुनियाल ,हिमान्शु चौहान ,सुधा देवली ,भगवन्त पयाल ,विनोद कुमार ,इन्देश नौटियाल, रंजन सोलंकी आदि ने विचार व्यक्त किये ।