राष्ट्रीय राजमार्ग पांवटा -बल्लपुर राष्ट्रीय राजमार्ग मुआवजा वितरण की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर माकपा का प्रदर्शन

Spread the love

-उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो –
देहरादून 22 नवम्बर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज पांवटा बल्लपुर हाईवे में मुआवजा वितरण में गड़बड़ी के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भू माफिया की  तहसीलकर्मियों के साथ मिल कर दर्जनों बीघा जमीन की  हेराफेरी का आरोप भी लगाया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने माफिया और तहसील की मिलीभगत की  कड़ी आलोचना की तथा जिलाधिकारी से प्रभावी हस्तक्षेप की मांग की । इस अवसर पर पार्टी की मांग पर जिलाधिकारी ने अतिरिक्त जिलाधिकारी (प्रशासन )की अध्यक्षता में ,बिशेष भूमि अध्यप्ति अधिकारी ,उप जिलाधिकारी विकास नगर एवं पार्टी प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक एक सप्ताह के अन्तर्गत  बुलाने का निर्णय लिया।

माकपा प्रदर्शनकारियों द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि अब तक सूची में वर्णित अनेक काश्तकारों का मुआवजा भुगतान किया जा चुका है जबकि गरीब ,अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को पिछले काफी समय से तहसील विकासनगर से लेकर जिला भूमि अर्जन अधिकारी के कार्यालय के चक्कर कटवाये जा रहे हैं , परिणामस्वरूप वे तथा उनका परिवार काफी तनाव की स्थिति से गुजर रहा है ।

इस प्रदर्शन केमाध्यम से आपसे अनुरोध किया गयाहै कि उपरोक्त सन्दर्भ में व्यक्तिगत हस्तक्षेप कर निम्न को मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करवाने की कृपा करेंगे ।

(1) कुन्दनसिंह पुत्र श्री कुंवर सिंह, सभावाला ,खसरा नम्बर 971घ ,रकवा नम्बर 0 .0 265 ।
(2) गुमान सिंह पुत्र श्री कन्हैया ,सभावाला खसरा नम्बर 721 ,
रकवा नम्बर 0,0510 ।
722 खसरा संख्या, रकवा 0’0 259
(3)दिनेश पुत्र श्री गुमानसिंह खसरा संख्या 722,,रकवा 0,0130 ।
(4)विजेन्दर कुमार पुत्र श्री गुमान सिंह ,सभावाला खसरा संख्या 722 रकवा 0’0129
(5) फरजन अली पुत्र श्री नजीरू दीन सभावाला ,खसरा संख्या 637ख रकवा -0,0900
638 ग -0’0 375
641-01000 ।
(6)रूढा पुत्र पुत्र श्री रोढूमल बद्रीपुर को ग्राम मेदिनीपुर बद्रीपुर में दिनांक 17/2/1992 को भूमि आंवटित की गई जिस पर उसका मकान बना हुआ है ,जो 30 बर्ष बाद भी वर्ग मेंदो चला आ रहा है ,तहसील प्रशासन की गलती के कारण गरीब परिवार को समुचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है जबकि नियमानुसार वह पूर्ण मुआवजे का हकदार है ।
(7)अमीरूद्दीन पुत्र श्री रमजान निवासी सभावाला के परिवार को तहसील विकासनगर द्वारा गलत टिप्पणी के कारण मुआवजा का भुगतान काफी दौड़ भाग के बाद पांच माह बाद मिलना सम्भव हो पाया है ।
अतः यह ज्ञापन महोदय की सेवामें आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित ।
इसी प्रकार क्षेत्र के बड़े भूमाफिया जैद रफी अंसारी एवं उसके साथ लिप्त विकासनगर तहसील के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।
प्रदर्शन में पार्टी राज्यसचिव राजेंद्र नेगी ,सचिवमण्डल के सुरेंद्र सिंह सजवाण ,इन्दुनौडियाल ,जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित ,महानगर सचिव अनन्त आकाश ,पार्टी राज्य कमेटी कमरूद्दीन ,नितिन मलेठा ,किशनगुनियाल ,दिनेश नौटियाल ,एस एस नेगी ,शिशुपाल नेगी ,ब्रह्मानन्द कोठारी , भगवन्त पयाल ,रविन्द्र नौडियाल ,अंजलि सेमवाल ,कुसुम नौडियाल ,बिन्दा मिश्रा ,इस्लाम ,गुमान सिंह ,कुन्दनसिंह ,बिजेंद्र ,,सोरण ,शाजिद ,फैजान ,चन्द्र पाल ,छत्रपाल ,रेशमा ,सलीम ,अकरम ,फुरकान ,आयाज आदि बड़ी संख्या में प्रभावित लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!