राजनीति

सीपीएम ने बेरोजगारों एवं दलित उत्पीड़न के मुद्दे पर सरकार पर सवाल किया

देहरादून 22 फरवरी (उ हि)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने बेरोजगारों एवं दलित का उत्पीड़न रोकने की मांग की है।

पार्टी की सचिवमण्डल की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कई मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों  और जन संगठनों ने मुख्यमंत्री  को मिलने का समय मांगा किन्तु 10 दिन व्यतीत होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समय नहीं दिया गया जो कि जनतांत्रिक प्रक्रिया पर गम्भीर सवाल है।वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि समय रहते उत्पीड़न नहीं रोका गया तो आन्दोलन तेज किया जायेगा ।

पार्टी ने हर्रावाला में दलित परिवार को बेदखल करने के सप्ताहभर भी बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न होने तथा उन्हें उनकी जमीन पर वापसी न करने पर चिन्ता व्यक्त की है । कोरपोरेट परस्त एवं साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ होने वाले 26 फरवरी मजदूर किसान के नगरनिगम देहरादून हाल में कन्वेंशन में भागीदारी का निर्णय लिया गया ।

बैठक पार्टी जिला कार्यालय में कामरेड कमरूद्दीन की अध्यक्षता में हुई । बैठक में राज्यसचिव राजेन्द्रसिंह नेगी ,सुरेन्द्र सिंह सजवाण , जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित, इन्दुनौडियाल, महानगर सचिव अनन्त आकाश, लेखराज, माला गुरूंग ,कृष्ण गुनियाल आदि ने विचार व्यक्त किये ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!