राजनीति

बिजली मूल्यबृध्दि के खिलाफ सीपीएम 5 जनवरी को राज्य स्तरीय विरोध दिवस मनाएगी

-उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो –

देहरादून 28 दिसम्बर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी बिजली मूल्य बृध्दि के खिलाफ आगामी 5 जनवरी को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन भेजेगी ।उक्त आशय का निर्णय पार्टी की राज्य कमेटी की बैठक में लिया गया बैठक 27व 28 दिसम्बर को राज्य कार्यालय में सम्पन्न हुई ।


पार्टी की राज्य कमेटी बैठक में वक्ताओं ने राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बिजली मूल्य बृध्दि की कड़ी आलोचना की है ,और कहा है कि ऊर्जा प्रदेश में भाजपा की राज्य सरकार ने बर्ष 2022 में बिजली की चौथी मूल्य बृध्दि की है जो कि इस सरकार का जनविरोधी चरित्र को ही दिखाता है ।

वक्ताओं ने कहा है ऊर्जा प्रदेश की जनता एक तरफ बिधुत उत्पादन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही, दूसरी तरफ सरकार उन पर मूल्यबृध्दि थोपकर दोहरी मार कर रही है ।सरकार यह सब कुछ प्राईवेट बिजली कम्पनियों के इशारों पर कर रही है और पहाड़ की जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा कारपोरेट एवं भाजपा नेताओं की जेब में जा रहा है ।इसी सन्दर्भ में कल राजधानी देहरादून में पार्टी सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताऐगी ।


पार्टी की दो दिवसीय बैठक को सम्बोधित करता हुऐ पार्टी के राज्य प्रवेंक्षक एवं केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड बीजू कृष्णन ने केन्द्रीय की मोदी सरकार की साम्प्रदायिक ,कारपोरेट तथा जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुऐ इस सरकार को किसान ,मजदूर तथा आमजन विरोधी कहा ।उन्होंने कहा है कि इस सरकार ने किसानों से किये गये वायदे नहीं निभाऐं है ,इसलिए किसान विभिन्न चरणों में किसान विभिन्न चरणों विरोध कार्यवाही कर 5 अप्रैल 023 को संसद घेरेंगे ,इससे पूर्व राज्यों एवं जिलों में अनेक कार्यक्रम होंगे ।उन्होंने कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पार्टी व्यापक अभियान चलाऐगी ।
बैठक में वक्ताओं ने राज्य में बढ़ते भूमाफियाओं एवं बाहरी कम्पनियों के हस्तक्षेप एवं भाजपा सरकार द्वारा उनका संरक्षण पर चिन्ता व्यक्त की तथा कहा है कि राज्य सरकार इनके हितों कि संरक्षित कर रही है ।बैठक में गरीबों को उनकी भूमि पर मालिकाना हक न देने तथा मलिन बस्तियों के नियमतीकरण न किये जाने की निन्दा की तथा निर्णय लिया गया पार्टी बिजली दरों में बृध्दि ,भूमाफियाओं तथा जनविरोधी परियोजनाओं का व्यापक विरोध करेगी ।बैठक राज्य कार्यालय गांधीग्राम सभागार में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कामरेड गंगाधर नौटियाल नै की संचालन राज्य सचिव कामरेड राजेंद्र सिंह नेगी ने की ।इस बैठक में राज्य भर के पार्टी नेताओं ने हिस्सेदारी की ।जिनमें सुरेंद्र सिंह सजवाण ,इन्दुनौडियाल ,भूपालसिंह रावत ,राजेंद्र पुरोहित ,शिवपप्रसाद देवली ,अनन्त आकाश ,भगवान सिंह राणा ,कमरूद्दीन ,लेखराज,वीरेन्द्र गोस्वामी , ,आर पी जखमोला ,नितिन मलेठा ,हिमान्शु चौहान. सतसिंह ,बिजय भट्ट,शम्भूप्रसाद ममगाई , दमयंती नेगी ,सुरेन्द्र रावत,उमा नौटियाल आदि ने विचार व्यक्त किये ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!