आजादी के अमृत महोत्सव पर पर्यटन नगरी ग्वालदम में क्रॉस कंट्री दौड़
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा के तहत पर्यटन नगरी ग्वालदम मेंक्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया।
पर्यटन नगरी ग्वालदम के फार्मधार से जीआईसी तक आयोजित क्रास कंट्री दौड़ को पीटीए अध्यक्ष हरीश जोशी, प्रधानाचार्य एसपी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो कि न्यूमार्केट,मैन बाजार होते राइका ग्वालदम तक आयोजित दौड़ की गई इस में प्रतियोगिता में हंसिका गड़िया,बैशाली रावत, हर्षित देवराड़ी व अंकित सैलानी विजेता रहें।
जिनको बाद में एक समारोह में पुरस्कृत किया गया।इस दौड का संचालन शिक्षक पीएस चौहान,आरएस शुक्ला,बीएस नेगी, मनोज जोशी ने किया।
उधर राजकीय महाविद्यालय देवाल में हर घर तिरंगा को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने तिरंगे का सम्मान करने के उपायों पर चर्चा करते हुए तिरंगे के इतिहास के संबंध में बताया गया। मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ रमेश चंद्र, डॉ दर्शन मेहरा, डॉ दीपा रानी, डॉ देवव्रत, डॉ जागृति, डॉ सरिता खाती, डॉ राकेश चंद्र आदि ने विचार व्यक्त किए।