क्षेत्रीय समाचारशिक्षा/साहित्य

डिग्री कॉलेज के शिक्षक पहुंचे इंटर कॉलेज में, दी उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रमों की जानकारी

 

नरेंद्रनगर, 13 फ़रवरी। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के मनोविज्ञान अर्थशास्त्र, पत्रकारिता एवं बीएससी गृह विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रचार प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया गया ।

आईक्यूएसी के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में नरेंद्रनगर के महाविद्यालय के शिक्षकों ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाजल इंटर कॉलेज जाजल के प्रधानाचार्य पीके त्रिवेदी से भेंट की और महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी के साथ ही उच्च शिक्षा के संबंध में छात्रों को हो रही परेशानियों को भी जानने का प्रयास किया।

मनोविज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ0 सपना कश्यप ने बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों को करियर संबंधी विकल्पों के बारे में जानकारी दी वहीं अर्थशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ0 सुधा रानी ने छात्रों को उच्च शिक्षा में अर्थशास्त्र में स्नातक के उपरांत रोज़गार के अवसरों के बारे में बताया था वही पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रभारी डॉ0 सृचना सचदेवा ने कहा कि चुनौतीपूर्ण होने के साथ ही पत्रकारिता में छात्र सुनहरा भविष्य बना सकते हैं और अपने करियर को ऊँचा मुक़ाम दे सकते हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में विभिन्न करियर विकल्पों पर विस्तार से चर्चा की।

BSC गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ सोनी तिलारा ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि महाविद्यालय क्षेत्र का एक मात्र महाविद्यालय हैं जहाँ पारंपरिक पाठ्यक्रमों के साथ ही रोज़गार परक पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिनकी फ़ीस भी बहुत ही कम है इसके साथ ही उन्होंने उच्च शिक्षा में बीएससी गृहविज्ञान विषय में रोज़गार तथा नौकरियों की संभावनाओं के बारे में बताया ।

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 सपना ने महाविद्यालय के निकट अवस्थित इंटर कॉलेज में छात्रों में करियर संबंधी जागरूकता और परामर्श को छात्रों के शैक्षिक उन्नयन के लिए आवश्यक बताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!