क्षेत्रीय समाचार

थराली क्षेत्र में आपदा राहत और बचाव की मांग को लेकर शिष्टमंडल पहुंचा देहरादून

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 29 अगस्त। विधानसभा क्षेत्र थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने एक शिष्टमंडल के साथ राजधानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बीती 13 एवं 17 अगस्त को थराली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रतगांव, ढाडरबगड़, थराली गांव, प्राणमति, वांण, नंदानगर आदि क्षेत्रों में बादल फटने से हुए नुकसान की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को एक पत्र सौंपा। जिस पर सीएम ने राहत, सुरक्षात्मक,पुनर्निर्माण के कार्यों में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

विधायक ने थराली में बहे मोटर पुल एवं ढाडरबगड़ में बहे वैलीब्रिज के साथ पर वेलीब्रज के लिए धनराशि स्वीकृत करने के लिए जिलाधिकारी चमोली को निर्देशित देने के साथ आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने स्वयंम सीएम से क्षेत्र में आने का निवेदन किया। जिस पर सीएम ने सहमति जताई है। विधायक ने सीएम को बताया कि भारी बारिश के कारण ढाडरबगड़ (घटगाड़ गदेरे) में पचास मीटर लंबा वैली ब्रिज बह गया। जिस कारण क्षेत्र के सबसे बड़े गांव रतगांव का संपर्क अन्य क्षेत्रों से कटा हुआ हैं।

हालांकि गत दिवस स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ ने यहां पर लकड़ी की पुलिया बना दी है। इसके अलावा बुरसोल बगड़, बूंगा आदि क्षेत्रों में भूमि कटाव होने से कृषि भूमि को काफी नुकसान हुआ है। कई नाली भूमि नदी की बाढ़ में बह गई है। थराली गांव में भी भारी मात्रा में मलबा खेतों में भर गया है। यहां पर दो भवन भी मलबे में दब गए हैं। लाटू धाम वांण में भी अतिवृष्टि होने के कारण काफी नुकसान हुआ है। मत्स्य टैंक सैलाब में बह गए। अन्य क्षेत्रों में हुए नुकसान के बारे में भी उन्होंने सीएम को बताया कराया है।

मुलाकात के दौरान नंदानगर के एक प्रतिनिधिमंडल ने ने सीएम को नंदानगर को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने पर सीएम का आभार व्यक्त करते हुए अगले महीने से उत्तराखंड की कुल देवी नंदा राजराजेश्वरी की प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले लोकजात यात्रा जो कि नंदा सिद्वपीठ कुरुड़ से आयोजित होती हैं।के दौरान कुरूड में आयोजित होने वाले नंदा उत्सव मे प्रतिभाग करने का आमंत्रण दिया जिस पर सीएम ने आमंत्रण स्वीकार किया हैं।

इस दौरान भाजपा मंडल ईकाई नंदानगर के अध्यक्ष राकेश रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता कर्नल हरेंद्र सिंह रावत,जिला पंचायत सदस्य नमिता रावत, कुरूड मंदिर समिति के राकेश गौड़, विधायक प्रतिनिधि देव सिंह, राकेश मंदोली, भगवती प्रसाद, सुरेंद्र सिंह,किसान मोर्चा के सुरेंद्र सिंह रावत सहित एक दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधियों ने सीएम से भेंट की।

इस दौरान विधायक टम्टा ने यूआरआरडीपी मुख्यालय के चीफ इंजीनियर से मुलाकात कर गेरूड़-बुरसोल-रतगांव मोटर सड़क का समरेखण परिवर्तित कर जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के साथ ही आपदा से क्षतिग्रस्त थराली—डुंग्री सड़क मार्ग के पुर्ननिर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही। जिस पर चीफ इंजीनियर बताया डीपीआर बन चुकी है। डीपीआर को वित्तीय स्वीकृति के लिए एक-दो दिन में शासन को भेजा जाएगा। धनराशि स्वीकृत होने पर कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!