राष्ट्रीय खेल दिवस पर बालक /बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ का आयोजन
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
राष्ट्रीय खेल दिवस हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर आज मिनी स्टेडियम विनायक धार में क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से एक दिवसीय बालक /बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विकास खण्ड के बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग कर अपना दमखम दिखाया । प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रीती भण्डारी और विशिष्ट अतिथि ब्यापार मंडल के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा ने प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रीती भण्डारी ने कहा कि क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग की यह सराहनीय पहल है । इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभागियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है तथा उन्हें अपने हुनर का प्रदर्शन करने के लिए उचित मंच मिलता है ।
विशिष्ट अतिथि ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि प्रतिभागी बालक वालिकाओ को मेजर ध्यानचंद के पद चिन्हों पर चलकर खेलों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर क्षेत्र समाज और राष्ट्र का नाम रोशन करना चाहिए ।
खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य ने कहा कि खेल स्पर्धाओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी बालक वालिकाओ में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है ।वे अनुशासित होकर प्रतिस्पर्धा में भाग ले और अपने हुनर का प्रदर्शन करें ।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट ने कहा कि वेहतरीन खेलो का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सरकारी नौकरी के हकदार भी होगे ।800 मीटर की वालिका वर्ग की दौड़ में कु ममता ने प्रथम, कु आयुषी ने द्बितीय तथा कु मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में नितिन ने प्रथम ,ऋतिक ने द्बितीय तथा सुमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में ऋषभ ने प्रथम, शाहिल ने द्बितीय तथा सूरज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।वालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कु शानिया ने प्रथम, कु शिल्पा ने द्बितीय तथा कु आंचल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता में प्रथम ,द्बितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया निर्णायक की भूमिका अनूप रावत,और संदीप सिंह ने निभाई ।
इस अवसर पर प्रमुख प्रीती भण्डारी,खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य, सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य , प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा ,ब्यापार मंडल के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट, राजेन्द्र असवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी, संदीप वर्तवाल,भानू नेगी , अनूप रावत ,प्रकाश सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद थे ।