खेल/मनोरंजनब्लॉग

पौड़ी में हो भारतीय खेल प्राधिकरण की इकाई की स्थापना

-डा0 योगेश धसमाना-

रासी में उत्तराखंड का सर्वाधिक ऊंचाई पर बनाए गए स्टेडियम का रख रखाव सरकार के लिए एक चुनौती होगा। देहरादून का रायपुर स्टेडियम तो महज इवेंट सेंटर बन कर रह गया है।इस बात से खेल प्रेमी सहमत होगे कि उत्तराखंड में साई केंद्रों की स्थापना कर उन्हे इसकी रख रखाव की जिमेदारी दे तो एस से खेलो का रोस्टर बना कर स्टेडियम का बेहतर उपयोग हो सकता है।

उत्तराखंड के पौड़ी केंद्र में भारतीय खेल प्राधिकरण की इकाई की स्थापना से देश भर के खिलाड़ियों के लिए उपयोगी बनाया जा सकता है। साथ ही कंडोलिया मैदान को भी पूर्ण रूप से विस्तारित कर वैकल्पिक और आम खिलाड़ियों के लिए भी तैयार किया ,जाना चाहिए।हैरत की बात है कि राज्य सरकार की खेल नीति और हमारे खेल संघ,खेल और खिलाड़ियों के हित में साई केंद्रों की स्थापना की दिशा में काम करने में असफल रही है।पौड़ी का प्रशासन और नागरिक संगठन से अपेक्षा है , कि सरकार पर दबाव बना कर अविलंब इस और कार्यवाही की जानी चाहिए। पूर्व खिलाड़ियों को भी आगे आना होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!