कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग का विकल्प तलाशने की सरकार से की मांग
-रिखणीखाल से प्रभुपाल रावत-
क्षेत्रीय जनता ने कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग के अक्सर वाधित होने पर होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्ग की तलाश करने का अनुरोध शासन प्रशासन से की है।
पौड़ी गढ़वाल जिले के पर्वतीय क्षेत्र के लिए एकमात्र सड़क कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य हर साल मानसून सीजन में पहाड़ी खिसकने, भू स्खलन आदि दैवीय प्रकोप से वाधित हो जाती है। जिस कारण गढ़वाल के12-13 विकास खंडों के सैकडों गाँवों का देश दुनिया से यातायात सम्पर्क कट जाता है,तथा जन जीवन अस्त व्यस्त व तितर-बितर हो जाता है।इससे क्षेत्र वासी परेशान व जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर होते हैं।
इस समस्या के अस्थायी समाधान के लिए क्षेत्रीय जनता कयी बार राज्य व केन्द्र को विभिन्न माध्यम से मांग पत्र भेज चुकी हैं। जनता का सुझाव है कि वन विभाग की एक सड़क म्वाडाखाल (दुगडडा)से सीधा सिद्धबली कोटद्वार के पीछे से कौडिया निकलती है।इसे मानसून सीजन में वैकल्पिक सड़क मार्ग के लिए चालू किया जाए।
क्षेत्र वासियों की मांग है कि इस सड़क मार्ग को यातायात के अस्थायी समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग व वन विभाग से पारस्परिक समन्वय कायम कर इस समस्या का समाधान हो सकता है।
इसी परिप्रेक्ष्य में रिखणीखाल जन चेतना समिति के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने प्रदेश के मुख्य मंत्री गढवाल सांसद, राज्य सभा सांसद, विधायक लैंसडौन व जिलाधिकारी गढ़वाल को ई मेल के माध्यम से मांग पत्र भेजकर समस्या का हल निकालने को कहा है।