Front Page

विकासनगर में सांप्रदायिक वैमनस्य फ़ैलाने के विरोध में जन संगठनों का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

देहरादून 18 जुलाई। सहसपुर और  विकासनगर में अल्पसंख्यक एवं कमजोर ‌वर्ग के लोगों का  उत्पीड़न रोकने तथा अल्पसंख्यक समुदाय पर ‌लगे झूठे  मुकदमें वापस लेने की मांग ‌को लेकर आज मंगलवार को वामपंथी और सामाजिक संगठनों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कानून का राज स्थापित करने के लिये जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को विकासनगर क्षेत्र की अराजकता और सांप्रदायिक नफ़रत फ़ैलाने के विरोध में  विभिन्न राजनैतिक दलों‌ सीपीएम ‌,सीपीआई, सीपीआई (एम एल),कांग्रेस ,आयूपी‌,यूकेडी, सपा, सीटू, किसान सभा, जनवादी‌‌ महिला‌ समिति, एटक, महिलामंच, एआईएलयू,आन्दोलनकारी संयुक्त ‌परिषद,पीएसएम, पीपुल्स फ्रन्ट, उत्तराखण्ड इन्सानियत मंच,नेताजी संघर्ष समिति आदि संगठनों के  प्रतिनिधियों ने  जिला मुख्यालय पर जोरदार ‌प्रदर्शन ‌किया।
बाद को संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी ‌श्रीमती सोनिका सिंह से  मिलकर उन्हें ‌ज्ञापन दिया जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही ‌का‌ आश्वासन दिया ‌। बाद को  प्रतिनिधिमण्डल‌‌‌ ने  एस‌ पी (ग्रामीण) को  भी ज्ञापन दिया ।
 ज्ञापन में कहा गया कि सभी  वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष,जनतांत्रिक संगठन जिला मुख्यालय ‌पर आयोजित इस विरोध ‌प्रदर्शन के माध्यम से अनुरोध करते हैं कि कृपया अपनी प्रशासनिक एवं संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुये उक्त क्षेत्र को पुरोला होने से बचायें‌ । क्योंकि इस‌ क्षे‌त्र में कुछ अवांछित  तत्व निरन्तर जिन्हें 2024 के चुनावों को मद्देनजर‌‌‌ राजनैतिक दलों का संरक्षण प्राप्त है क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रहे हैं। इन उकसावापूर्ण कार्यवाहियों में
सत्तारूढ़ दल के अनुषांगिक  संगठन‌  भी शामिल ‌हैं जो‌‌ अल्पसंख्यक एवं कमजोर ‌वर्ग के खिलाफ ‌अभियान छेड़े हैं‌ तथा ‌क्षेत्र में तनाव एवं अशान्ति को बढा़वा‌ दे रहे हैं । ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पुलिस प्रशासन‌ राजनैतिक दबाब है इसलिए ‌तमाम‌ अंवाछित गतिविधियों को रोकने के नाम‌ पर  केवल  समुदाय विशेष के लोगों के‌ खिलाफ कार्रवाई हो‌ रही है और राजनैतिक रसूख‌‌‌ रखने वाले जो सही मायनों अशान्ति‌ एवं अव्यवस्था के लिये जिम्मेदार वे खुलेआम सड़कों पर घूमकर पीड़ित ‌लोगों को धमका रहे हैं ।
प्रदर्शन‌ में सीपीएम की ओर सै सुरेन्द्र सिंह सजवाण ,राजेन्द्र ‌पुरोहित,अनन्त ‌आकाश, कमरूद्दीन, सीपीआई एम एल से इन्दैश मैखुरी, सीपीआई से एस एस‌‌ रजवार‌,कांग्रेस ‌से विपुल,आयूपी‌ से  नवनीत गुंसाई‌, यूकेडी से लताफत‌ हुसैन, सपा से अतुल शर्मा, एआईएम  से इन्तजार मलिक,  नेताजी संघर्ष समिति से प्रभात‌ डण्डरियाल, उत्तराखण्ड इंसानियत से मंच त्रिलोचन भट्ट, सीटू‌‌ से‌ लेखराज‌,भगवन्त‌ पयाल, रविन्द नौडियाल, चेतना मंच शंकर गोपाल‌‌ ,एस एफ आई से नितिन मलेठा‌, जे एम एस इन्दुनौडियाल, एआईएलयू कै शम्भूप्रसाद ममगाई ,नसीम
किसान सभा से ‌माला गुरूंग ,सुधा देवली‌,अमर बहादुर शाही,पीपुल्स फ्रन्ट के जयकृत कण्डवाल ,आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद सुरेश कुमार पीएसएम‌ से  इन्द्रैश नौटियाल सहित बड़ी संख्या लोग शामिल‌ थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!