शिक्षा/साहित्य

नई शिक्षा नीति के दृष्टिकोण से नवाचार और समावेशन पर हुयी विस्तार पूर्वक चर्चा

देहरादून, 27  जुलाई। आज केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और जवाहर नवोदयविद्यालय के साथ मिलकर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 3 साल पूरे होने पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और समावेशन पर नई शिक्षा नीति के दृष्टिकोण से विस्तार पूर्वक चर्चा की |

इस अवसर पर उपायुक्त डॉ सुकृति रैवानी ने केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उठाए गए कदमों और नवाचार पर पत्रकारों को जानकारी प्रदान की, साथ ही 21वीं सदी की आवश्यकताओं केअनुरूप प्रत्येक विद्यार्थी के सर्वागीण विकास और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने वाले केंद्रीय विद्यालय संगठन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की, साथ ही केंद्रीय विद्यालय संगठन की विभिन्न रचनात्मक परियोजनाएं, जैसे जादुई पिटारा, बाल वाटिका संचालन, आधारभूत संख्यात्मक एवं भाषाई विकास, शिक्षा के रंग
अभिभावकों के संग और अनेकों रचनात्मक कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया । डॉ सुकृति ने केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा डिजिटल माध्यम से की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे मे भी जानकारी दी ।

इस अवसर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड देहरादून संभाग के क्षेत्राधिकारी श्री रणवीर सिंह द्वारा सीबीएसई के तहत व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण और छात्र मूल्यांकन के नए विधान और कार्यक्रमों के बारे में रूपरेखा साझा की .इस प्रेस वार्ता में सहायक आयुक्त श्री सुरजीत सिंह, श्री संजय सुयाल अंडर सेक्रेट्री सीबीएसई, श्री अनिल दत्त शर्मा, मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो देहरादून , खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रेम लाल भारती, श्री वीके सिंह प्राचार्य दिल्ली दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून, श्रीमती अंजुला टम्टा प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय देहरादून, श्री विजय नथानी प्राचार्य केवी नंबर दो ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं और विकास
के नए आयामों पर अपने विचार व्यक्त किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!