पिंडर और कत्यूर घाटियों के विख्यात देवाल कौथीग का हुआ रंगारंग अगाज़

Spread the love

रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-थराली/देवाल–

महाशिवरात्रि के पर्व पर कल से गढ़वाली की पिंडर घाटी एवं कुमाऊं की कत्यूर घाटी का प्रसिद्ध तीन दिवसीय देवाल कौथिग, सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास मेले का टैक्सी स्टेड़ देवाल में रंगारंग आगाज हो गया है।

कौथिग का उद्घाटन युथ फाउंडेशन के संस्थापक,नीम के पूर्व प्राचार्य एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल ने रीबन काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर कर्नल कोठियाल ने उपस्थित जनसमूह को महाशिवरात्री की बधाई देते हुए शिवरात्रि के पर्व पर तीन दिवसीय देवाल कौथिग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोक संस्कृति, पौराणिक कथाओं, इतिहास का प्रचार-प्रसार होता हैं।

उन्होंने युवाओं से फौज में सामिल होने के लिए ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करने की अपील की। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों से युथ फाउंडेशन की ओर से राज्य के हुनर वाले युवक, युवतियों के लिए किक बॉक्सिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान में देहरादून में करीब युवक, युवतियां इस शिविर में भाग लें रहें हैं।इस क्षेत्र में भी जों युवा इस में भाग लेना चहाते हैं।वे आवेदन कर सकते हैं।

इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष लखन रावत, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बिष्ट ने देवाल कौथिग के इतिहास बताते हुए इस मेले को गढ़-कुमाऊं का ऐतिहासिक मेला बताया उन्होंने इस तीन दिनी मेले के सफल संचालन के लिए लोगों से जनसहयोग मांगा।

उपाध्यक्ष इंद्र बिष्ट, गिरीश मिश्रा, महामंत्री तेजपाल सिंह रावत, युवराज सिंह बसेड़ा, कोषाध्यक्ष भजन सिंह बिष्ट,सह सचिव जितेंद्र बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा,सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, भाजपा नेत्री नंदी कुनियाल, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, बीडीसी मैंबर प्रमोद मिश्रा,सीमा देवी, प्रधान मनोज कुमार, अरविंद भंडारी, उर्वीदत्त जोशी,पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट, पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेडी, पूर्व प्रधान कुंवर सिंह गड़िया, पूर्व रेंजर त्रिलोक सिंह बिष्ट,रूप सिंह कुंवर, हिमालय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुरेश कुनियाल, महावीर बिष्ट, पूर्व रेंजर गोविंद सोनी, ममंद देवाल की अध्यक्ष पुष्पा देवी, आदि ने मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगों का स्वागत किया।

इस मौके पर हिमालयन पब्लिक स्कूल,शिशु मंदिर,विद्या मंदिर,गुरुराम राय स्कूल देवाल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ल्वाणी के साथ ही गढ़वाल की प्रसिद्ध लोक गायिका रेनू डोभाल, सुनील कोठियाल ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम का संचालन युवराज बसेड़ा, प्रियंका खत्री, महावीर बिष्ट ने संयुक्त रूप से संचालन किया। कौथिग में सरकारी विभागों के स्टाल भी आकर्षण का केन्द्र बनें रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!