देवेन्द्र बिष्ट ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज शतरंज प्रतियोगिता में करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
गौचर, 3 दिसंबर (गुसाईं) । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर के कार्यालय सहायक देवेंद्र सिंह बिष्ट ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज खेल प्रतियोगिता में शतरंज में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
देहरादून में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उन्होंने सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान सुनिश्चित किया था। मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में कार्यालय आयोजित सम्मान समारोह में कार्यालय सहायक देवेंद्र बिष्ट को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गई ।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि बिष्ट की सफलता से डायट परिवार अभिभूति महसूस कर रहा है। संस्थान के अन्य कर्मचारीयों, शिक्षकों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। जो व्यक्ति एक कार्य में निपुण होता है वह सभी कार्यों में कुशल होता है। देवेंद्र बिष्ट इसके प्रत्यक्ष उदाहरण हैं।
उन्होंने संस्थान में एक बहुमुखी प्रतिभा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। संस्थान को उनपर गर्व है। डाक्टर गजपाल राज ने कहा कि बिष्ट की सफलता ने संस्थान में एक आनंदम का वातावरण प्रदान किया है। इसी तरह का वातावरण उनकी अग्रिम सफलता से भी बनेगा ।
संस्थान के संकाय सदस्य सुबोध कुमार डिमरी ने कहा कि बिष्ट प्लंबर, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल हर तरह का कार्य करते हैं। यहां तक कि वे गौ सेवा में भी संलग्न रहते हैं। किसी भी व्यक्ति का निस्वार्थ भाव से किया गया आचरण उसे उच्चतम स्थान तक ले जाता है।
सम्मान समारोह में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रदीप चंद्र नौटियाल,मनोज धपवाल, ममता रावत,श्रेया कंडारी,नंदन सिंह नेगी, रमेश चंद्र, शशांक पुंडीर, अनूप राणा एवं अंकित कंडारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया l