वैशाखी स्नान पर्व मनाने हरिद्वार के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सुरक्षा के किए गए चाक-चौबंद इंतजाम
हरिद्वार। वैशाखी स्नान पर्व आज 14 अप्रैल को मनाया जा रहा है। तड़के से ही हरिद्वार सहित उत्तराखंड के सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। भीड़ को देखते हुए हरिद्वार में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए हाईवे पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। शाख पूर्णिमा पर हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड के अलावा आसपास गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। चारों और बम बम भोले ,जय मां गंगे के जयकारे लग रहे हैं। गंगा स्नान के साथ ही दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से आए श्रद्धालु दान पुण्य भी कर रहे हैं। आसपास मंदिरों में दर्शन करने वालों की भी अच्छी खासी भीड़ है। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। जगह -जगह पुलिसकर्मी तैनात है। जल पुलिस के गोताखोर भी मुस्तैद हैं।
व्यवस्था के लिहाज से पूरे हरिद्वार मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 15 जोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। गुरुवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ऋषिकुल सभागार में पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए अनुशासन और कर्मठता का पाठ पढ़ाया। गुरुवार को पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए जिलाधिकारी विनयशंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि भीड़ के बावजूद व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना है। इसके लिए हर कर्मचारी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर समय से पहुंचकर जिम्मेदारी संभाल लें।
यातायात प्लान सभी को स्पष्ट रूप से जानकारी होनी चाहिए, जिससे रूट डायवर्जन में कोई दिक्कत न खड़ी हो। किसी भी तरह की अफवाहों को न फैलने दें। चेतक व मोबाइल वाहन निरंतर अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण पर रहें। माहौल खराब करने वाले तत्वों पर नजर रखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित करें।
कहा कि जनता के प्रति प्रत्येक पुलिसकर्मी अपना व्यवहार शालीन एवं दृढ रखें। कोई भी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अनावश्यक फोन का प्रयोग न करें। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि स्नान पर्व सकुशल संपन्न कराने के लिए 1175 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इनमें छह पीएसी की कंपनी, दो प्लाटून डेढ़ सेक्शन सहित अग्निशमन की टीमें मुस्तैद रहेंगी। इस दौरान एसपी क्राइम रेखा यादव, एडीएम बीएस बुधियाल, प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका तोमर, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, डिप्टी कमांडेंट पीएसी सुरजीत सिंह पंवार, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ सदर निहारिका सेमवाल, एसडीएम पूरण सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट नुपुर वर्मा आदि मौजूद रहे।