पुष्कर धामी की अनूप जलोटा, हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा से मुलाकात
देहरादून 22 सितंबर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को रांझावाला (सेलाकुंई) स्थित दि इंडियन पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने स्कूल के 10 व 12 वीं के मेधावी छात्रों के साथ ही ओलंपिक व पैरालंपिक खिलाड़ियों को भी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा टोक्यो ओलंपिक, टोक्यो पैरालंपिक एवं कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिनमें फ्री स्टाइल कुश्ती में रजत पदक विजेता पहलवान रवि कुमार दहिया, पहलवान दीपक पुनिया, टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता हॉकी खिलाडी सुमित वाल्मीकि, पर्वतारोही अनीता कुंडू आदि शामिल हैं। इस अवसर पर विधायक विधायक सहदेव पुण्डीर, भजन सम्राट अनूप जलोटा, प्रसिद्ध हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा, स्कूल के चेयरमैन आर के सिन्हा एवं अन्य छात्र छात्रायें मौजूद रहे।