जर्ज़र विद्यालय भवन कभी भी कर सकता है बड़ा हादसा, प्रशासन से लगायी गुहार
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
विकास खण्ड पोखरी की ग्राम पंचायत तोणजी में जूनियर हाईस्कूल का भवन विभागीय लापरवाही के कारण जीर्ण-शीर्ण हालत में है और तेज वर्षात में कभी भी हो धराशाही हो सकता है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर जीर्ण-शीर्ण भवन की मरम्मत की मांग की है । ग्राम प्रधान मुकेश नेगी, सुबेदार मातवर नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष गणेशी देवी और हुकम सिंह नेगी सहित तमाम ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि ग्राम पंचायत तोणजी में जूनियर हाईस्कूल का भवन जीर्ण-शीर्ण हालत में पहुंच गया है । भवन के नीचे भूस्खलन होने से पूरे विद्यालय भवन में दरारें पड़ गयी है । छत से पानी टपक रहा है ।जिस कारण इस भवन में कक्षाये संचालित करना मुश्किल हो गया है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि भवन कभी भी धराशाही हो सकता है ।जिस कारण यहां पर अध्ययनरत 35 छात्र छात्राओं का भविष्य चौपट होता जा रहा है । भवन की जीर्ण-शीर्ण हालत से वे विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं । जिलाधिकारी के जनता दरबार और तहसील दिवसों में भी वे इस मसले को रख चुके हैं । लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है । लिहाजा अभिलम्ब जूनियर हाईस्कूल तोणजी के जीर्ण-शीर्ण भवन का जीर्णोद्धार करवाया जाय। साथ ही जब तक भवन का जीर्णोद्धार होता है ।तब तक बच्चों की कक्षाये संचालित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए जिससे यहां अधययनरत छात्र छात्राओं की पढ़ाई सुचारू रुप से जारी रह सके ।