दीपम सेठ उत्तराखंड के नये पुलिस महानिदेशक नियुक्त

देहरादून, 25 नवंबर। उत्तराखंड सरकार ने 1996 बैच के IPS अभिनव कुमार को अवमुक्त करते हुए केंद्र सरकार के अनुमोदन से 1995 बैच के दीपम सेठ को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है।
अशोक कुमार की सेवा निवृति के बाद उत्तराखंड सरकार ने अभिनव कुमार को अस्थायी तौर पर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया था। अभिनव मौजूदा सरकार के पसंदीदा अफसर माने जाते है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा लोक सेवा आयोग को जो पैनल भेजा गया था उसमे दीपम सेठा के अलावा तीन अन्य नाम थे मगर उनमें अभिनव कुमार का नाम शामिल नही था। इस पर अभिनव ने प्रतिवेदन भी दिया था। अभिनव को धामी सरकार ने शासन में सहायता के लिए विशेष प्रमुख सचिव भी बनाया था, जो कि IAS लॉबी को पसंद नहीं था। महानिदेशक का पदभार संभालने से पहले ही दीपम सेठ भारत सरकार में प्रति नियुक्ति से अवमुक्त हो चुके थे। वह एस एस बी के उप महानिदेशक पद पर थे।