राजकीय शिक्षक संघ शाखा गौचर ने की प्रधानाचार्या व प्रधानाध्यापक पद पर सीधी भर्ती का विरोध
सिदोली / चमोली 30 दिसंबर ( लखेड़ा)।राजकीय शिक्षक संघ शाखा इकाई गौचर की यहां आयोजित बैठक में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक स्वर से प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती करने के उत्तराखंड सरकार के फैसले का विरोध किया है।
शुक्रवार को हुई बैठक में वरिष्ठ शिक्षक रघुवीर प्रसाद वैष्णव ने कहा कि कई अध्यापक अध्यापिकाऐं एक ही पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। ऐसे में सरकार को प्रधानाचार्य पद एवं प्रधानाध्यापक पद पदों पर शत् प्रतिशत पदोन्नति करनी चाहिऐ। शाखा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि शिक्षक शिक्षिकाओं की भावनाओं का आदर करते हुये प्रदेश सरकार को प्रधानाचार्य पद पदोन्नति से भरना होगा। और हर वर्ष शिक्षक शिक्षिकाओं को उनकी वरिष्ठता क्रम के अनुसार पदोन्नति करनी चाहिऐ।
शाखा मंत्री सुभाष चन्द्र सती ने भी सरकार द्वारा प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक पद पर सीधी भर्ती करने वाले फैसले का विरोध किया है। शिक्षक वीरेंद्र नेगी ने कहा कि शाखा स्तर पर विरोध करने से संघ मजबूत होगा और प्रदेश सरकार जरूर जागेगी।
इस अवसर पर शिक्षक भरत नेगी, नरेन्द्र भंडारी, वीरेंद्र नेगी, शिशुपाल नेगी, देवेंद्र पुरोहित, गिरीश खाली, मीना डिमरी, कान्ति डिमरी, दिनेश फरस्वाण, दिलवर रावत आदि मौजूद रहे।