महानिदेशक वी एस पठानिया, पीटीएम, टीएम भारतीय तटरक्षक प्रमुख

Spread the love

नयी दिल्ली, 31  दिसंबर (उ हि ).महानिदेशक वी एस पठानिया, पीटीएम, टीएम ने 31 दिसंबर 21 को भारतीय तटरक्षक बल के 24वें प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया है। फ्लैग अफसर डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। फ्लैग अफसर, एक योग्य हेलीकॉप्टर पायलट हैं और मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में परा-स्नातक हैं। उन्होंने यूएस कोस्ट गार्ड से खोज एवं बचाव और बंदरगाह संचालन में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

अपने 36 वर्षों से अधिक के शानदार करियर में, फ्लैग अफसर ने पोतों एवं स्थापनाओं में कई महत्वपूर्ण पद संभाले हैं, जिनमें कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम), गांधी नगर, कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम), मुंबई, उपमहानिदेशक (मानव संसाधन विकास) तथा उपमहानिदेशक (नीति एवं योजना) तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली शामिल हैं। फ्लैग अफसर ने सभी श्रेणियों के तटरक्षक पोतों की कमान भी संभाली है जिनमें उपतटीय गश्ती पोत ‘रानीजिंदन’, अपतटीय गश्ती पोत ‘विग्रह’ और उन्नत अपतटीय गश्ती पोत ‘सारंग’ शामिल हैं।

फ्लैग अफसर ने विभिन्न पदों पर कार्य किया है जिनमें तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली में प्रधान निदेशक (मानव संसाधन विकास), प्रधान निदेशक (नीति एवं योजना), तटरक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय (उत्तर पश्चिम) में स्टाफ प्रमुख, तटरक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय (पश्चिम) में मुख्य स्टाफ अफसर (संक्रिया) और मुख्य स्टाफ अफसर (कार्मिक और प्रशासन), कमान अफसर, तटरक्षक वायु स्टेशन, चेन्नई, तटरक्षक मुख्यालय में निदेशक (कार्मिक) और संयुक्त निदेशक (विमानन) तथा स्क्वाड्रन कमांडर, 848 स्क्वाड्रन, चेन्नई शामिल हैं।

फ्लैग अफसर को नवंबर 2019 में अपर महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया और उन्होंने विशाखापट्टनम में तटरक्षक कमांडर (पूर्वी समुद्री सीमा क्षेत्र) के रूप में पदभार ग्रहण किया। पूर्वी सीफ्रंट पर उनकी शीर्ष निगरानी की अवधि में प्रमुख अभियानों में वृद्धि देखी गई, जिनमें हजारों करोड़ के सोने और टनों के मादक पदार्थों को पकड़ा जाना, प्रदूषण प्रतिक्रिया अभियान, विदेशी तटरक्षकों के साथ संयुक्त अभ्यास, अनधिकृत मत्स्य शिकार रोधी अभियान, सामूहिक बचाव अभियान, चक्रवातों/प्राकृतिक आपदाओं के दौरान मानवीय सहायता प्रदान करना और तटीय सुरक्षा मजबूत करना शामिल हैं।

फ्लैग अफसर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के तटरक्षक पदक, तटरक्षक पदक (शौर्य) और महानिदेशक भारतीय तटरक्षक प्रशस्ति से भी सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!