आपदा/दुर्घटना

पैनगढ़ के 24 आपदा पीड़ितों को मकान बनाने के लिए सरकार ने दिये 72 लाख के चेक

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 25 फ़रवरी। इस विकास खंड के पैनगढ़ गांव के 24 आपदा पीड़ितों को तहसील प्रशासन ने मकान निर्माण के लिए 3 लाख रुपए प्रति परिवार की दर से कुल 72 लाख रूपयों के चैको का वितरण किया।

पैनगढ़ गांव के पैनाखोली तोक में 21-22 अक्टूबर 2022 की देर रात अचानक गांव के पीछे की पहाड़ी के बिन बरसात दरकने से गांव में भारी मात्रा में चीड़ के बड़े -बडे पेड़ों,पत्थरों, बोल्डरों की बरसात का सिलसिला शुरू हो गया था जोकि अब भी जारी है। रात को पहाड़ी के टूटने के कारण गांव में आएं बड़े – बड़े बोल्डरों की चपेट में आने से देवानंद सती की मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसमें देवानंद सहित दो पुरुषों एवं दो महिलाओं की दब कर दर्दनाक मौत हो गई थी।न्जबकि एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इसके अलावा गांव के अधिकांश मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।

इस घटना के बाद प्रशासन के द्वारा की गई सर्वे के आधार पर सरकार ने इस तोक को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया और क्षतिग्रस्त मकानों के स्थान पर मकानों के नव निर्माण की घोषणा की थी। जिसके तहत शासन से धनराशि प्राप्त होने के बाद तहसीदार प्रदीप नेगी ने 24 आपदा पीड़ितों को तहसील कार्यालय में बुलाकर कर प्रति व्यक्ति को 3 -3 लाख रूपयों के चैक प्रथम किस्त के रूप में सौंपे।

तहसीलदार ने बताया कि पीड़ितों को कुल 72 लाख रुपए के चैको का वितरण किया गया हैं। मकानों के बनने के बाद शासन द्वारा दूसरी व तीसरी किस्तों के मिलने के बाद उनका वितरण कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!