आपदा मॉक ड्रिल के सायरनों से पिंडर घाटी में मची खबली
–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 13 जून। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील पिंडर घाटी में आगामी मानसून की दस्तक को देखते हुए आपदा से निपटने के लिए थराली तहसील प्रशासन ने चेपडो गांव में मौक़ड्रिल किया।
इससे पहले थराली तहसील सभागार मे उपजिलाधिकारी थराली रविंद्र जुवाठा ने आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक लेते हुए मानसून के दृष्टिगत आपदा से निपटने की तैयारी का जायजा लिया और सभी विभागों को आपदा से निपटने के लिए आपसी सामंजस्य स्थापित करने की बात कही।
मंगलवार को दोपहर के समय अचानक चेपड़ो गांव सायरनों की आवाज से गूंज उठा जिससे पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई कि अचानक क्या हो गया हैं।बाद में पता लगा कि प्रशासन आपदा से निपटने का पूर्वाभास कर रहा हैं।
इस दौरान आपदाओं में घायल लोगों को कैसे प्राथमिक उपचार दिया जाता हैं। और घायल की स्थिति को देखते हुए उसे उचित चिकित्सालय में जल्द से जल्द कैसे ले जाय जा सकता हैं इस का मौकड्रिल किया गया। इससे पूर्व थराली तहसील सभागार में आपदा के दौरान इससे बचाव एवं राहत के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम थराली रविंद्र जुवांठा ने कहा कि आपदा के दौरान सभी को मिल कर प्रयास करना चाहिए कि जनहानि ने हों। आपदा से घायल लोगों को तुरंत राहत के लिए सभी विभागों को मिलजुल कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। पुलिस विभाग की ओर से थराली थाना के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत,स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ दिग्विजय बड़ियारी, राजस्व विभाग की ओर से पटवारी सीएस बुटोला,नवल किशोर मिश्रा,प्रमोद नेगी,नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल, लोनिवि के सहायक अभियंता सुभाष चंद्रा, सिंचाई के जसपाल सिंह सहित कई अधिकारियों, कर्मचारियों ने भाग लिया।