Front Page

हादसे का इंतजार कर रहा अन्दरगाँव का जर्जर प्राथमिक विद्यालय

–रिखणीखाल से प्रभूपाल रावत –

रिखणीखाल प्रखंड के मध्य में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय अन्दरगाँव ( आठबाखल) का विद्यालय भवन जर्जर व क्षतिग्रस्त हालत में चल रहा है।

स्थानीय ग्रामीण ने जब विद्यालय का दृश्य देखा तो वह भौचक्का रह गया।भवन बुरी दशा को बयां कर रहा है।विद्यालय भवन का दीवार व छत का पलस्तर झड़ रहा है,खिड़की,दरवाजे सड़ गल कर जमींदोज हो गये हैं।छत का लेन्टर बुरी तरह झड़ रहा है।बरसात में या कभी भी भवन धराशायी हो सकता है।दीवार से छत का जोड़ अलग होता दिखाई दे रहा है।कुल मिलाकर भवन जर्जर हो गया है।

विद्यालय में छोटे छोटे बच्चे पढ़ते हैं,क्यों उनके जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है।शिक्षा विभाग क्यों ऑखे मूंदे चुपचाप बैठा है।क्या जो रिखणीखाल में उप खंड शिक्षा अधिकारी हैंवे क्यों नहीं विद्यालयों का भ्रमण नहीं करते,जो पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि हैं वे भी क्यों अपनी जवाबदारी से पीछे हटे हैं।ऐसे प्रतिनिधियों का चयन करना घोर अपराध है।

समाचार पत्रों,विज्ञापनो व भाषणों में बड़े बड़े दावे व घोषणाएं सुनने व पढ़ने को मिलते हैं,तो क्यों न इन दावों व घोषणाओं को धरातल पर उतारा जाता है।या ये रिखणीखाल पर लागू नहीं होता।ऐसे लगता है कि किसी अनहोनी व दुर्घटना की परीक्षा ली जा रही है।

अगर समय पर न चेते तो अनहोनी होना स्वाभाविक है।फिर पछतावा करने व सान्त्वना देने से क्या लाभ होगा।जैसे आये दिन प्रदेश में होता चला आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!