क्षेत्रीय समाचार

तहसील दिवस पर डीएम चमोली ने थराली में स्वयं सुनी जन समस्याएं, मौके पर ही किया 71 का समाधान

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 1 अगस्त। थराली में आयोजित तहसील दिवस में कुल 119 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से 71 शिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि 48शिकायतों एवं समस्याओं को संबंधित विभागों को भेज दिया गया हैं।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने एनपीसीसी पर कार्रवाई करने एवं थराली-देवाल-वांण राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त मोटर पुल पर 10 अगस्त से कार्य शुरू करने एवं ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग को ठीक करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार थराली में आयोजित तहसील दिवस मे देवेंद्र रावत, उमेश मिश्रा,देवी जोशी आदि ने थराली-देवाल-वांण राजमार्ग पर थराली में पुल के क्षतिग्रस्त पड़ें होने से बड़े वाहनों का आवागमन बंद होने की शिकायत पर डीएम ने लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता एसएस रावत को 10 अगस्त से मरम्मत कार्य शुरू करने की बात कहते हुए इस मार्ग को गड्डा मुक्त करने के निर्देश दिए।

इंद्र सिंह राणा ने ग्वालदम -नंदकेशरी राजमार्ग पर बड़ी तादाद में पूरे मार्ग पर दल-दल होन एवं खड्डे पड़ें होने की शिकायत की जिस पर डीएम ने मार्ग को ठीक करने के निर्देश दिए,इसी तरह देवाल के उमेश मिश्रा ने एनपीसीसी की इजरपाट की सड़क से देवाल-वांण सड़क के बंद होने,20 दिनों से देवसारी सड़क बंद पड़ें होने की शिकायत की।जिस पर डीएम ने एनपीसीसी की जांच करने की बात कही।

देवाल ब्लाक के स्लाइड जोन सुयालकोट का ट्रीटमेंट करने अथवा वैकल्पिक मार्ग बनाएं जाने,देवेंद्र रावत ने बंदरों, लंगूरों, जंगली सुअरों से किसानों को नुकसान होने की शिकायत की।जिस पर बद्रीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने बताया कि इस बार सितंबर तक प्रभाग को बंदरों को पकड़ कर बंध्याकरण का 500 का लक्ष्य दिया गया था।जिसे पूरा कर लिया गया हैं। और बंदर पकड़े की अनुमति प्राप्त किए जाने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर जल जीवन मिशन के तहत कई गांवों में पानी के कनेक्शन नही दिए जाने,बिजली के तारों के घरों एवं सड़कों के पास झूलने, शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने जाने,भूस्खलन से क्षतिग्रस्त मकानों,कृषि भूमि का मुआवजा नही मिलने, लंबे समय से भूस्खलन प्रभावित परिवारों का विस्थापन नही किए जाने,थराली के सोनला स्थिति स्टोन क्रेशर से महंगें दरों पर रोड़ी एवं रेत बेचने सहित स्वास्थ्य, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, कृषि, नगर पंचायत थराली,पैदल रस्तों के क्षतिग्रस्त होने सहित तमाम अन्य समस्याओं एवं शिकायतें दर्ज हुई।

इस मौके पर डीएम ने तहसील दिवस पर प्राप्त शिकायतों का वरियता के साथ निराकरण किए जाने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन समस्याओं का वे निराकरण कर सकते हैं वें करें शासन स्तर की समस्याओं को शासन स्तर पर भेजे ताकि उनका निराकरण हो सकें।

इस मौके पर थराली की ब्लाक प्रमुख कविता नेगी, देवाल के दर्शन दानू,नगर पंचायत अध्यक्ष थराली दीपा भारती, भाजपा मंडल अध्यक्ष थराली नंदू बहुगुणा, देवाल के उमेश मिश्रा, जिपंस देवी जोशी, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, प्रधान संघ अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत,कृष्णपाल गुसाईं, युवराज बसेड़ा, राज्य आंदोलनकारी भूपाल गुसाईं सहित दर्जनों लोगों ने समस्याएं उठाई।

जबकि इस दौरान थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा, तहसीलदार प्रदीप नेगी,पीडी आनंद सिंह,ईई सिंचाई राजकुमार, रेंजर हरीश थपलियाल, ऊर्जा निगम के एसडीओ अतुल,सीओ कर्णप्रयाग अजीत कुमार,एसओ थराली देवेंद्र रावत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। यहां पर अधिक समस्याओं के दर्जन होने पर तय समय 2 बजें के बजाय ढाई बजे तक तहसील दिवस चलता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!