क्षेत्रीय समाचार

चमोली के डीएम खुराना पहुचे सदल बल सुरम्य बगजी बुग्याल

 

–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–

थराली, 8 जुलाई। चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना शनिवार को अपने घेस-बगजी-नागड़ ट्रैक पर अपने जत्थे के साथ देर सांय बगजी बुग्याल पहुंच गए हैं। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर बगजी बुग्याल के नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर इस बुग्याल का पूरा दल आनंद लेने में जुट गया है।

घेस से बगजी की ट्रेनिंग करने के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी चमोली घेस गांव पहुंच गए थे।कल यहां पर चौपाल लगा कर जन समस्याएं सुनने के बाद देर सांय घेस गांव से दिखने वाले प्राकृतिक नजारों का डीएम सहित अन्य लोगों ने आनंद लिया।

आज तड़के ही डीएम सहित उनके साथ बगजी बुग्याल तक की यात्रा करने वाले अधिकारी, कर्मचारी घेस से बगजी बुग्याल की ओर रवाना हो गए घेस से करीब 8 किमी की दूरी पर स्थित बगजी बुग्याल तक जाने में इस दल को कई घंटे लगे इस दौरान बीच-बीच में बारिश होने के कारण दल में सामिल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को कुछ परेशानियां तो उठानी पड़ी पर ट्रैक के रस्ते एवं यहां से दिखने वाले प्राकृतिक सौंदर्य को देख कर दल में सामिल लोग रोमांच से भर उठें।इस ट्रैकिंग के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से पूरे क्षेत्र की जानकारी प्राप्त कर इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सुझाव भी मांगे।

जिलाधिकारी सहित दल में सामिल अधिकारियों को ठहरने सहित अन्य व्यवस्थाओं के तहत बगजी में तहसील प्रशासन, पूर्व पिंडर रेंज देवाल के कर्मियों के साथ ही ट्रैक दा हिमालया कंपनी ने पहले ही टेंट लगा कर अन्य व्यवस्थाएं जुटा ली थी।

इस दल में देवाल प्रमुख दर्शन दानू, बद्रीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे,जिला पर्यटन अधिकारी आरएस राणा,थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी,देवल रेंज के रेंजर हरीश थपलियाल सहित कई अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि सामिल हैं।दल बगजी बुग्याल में ही रात्रि विश्राम करेगा।इस ट्रैक पर जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों का ट्रैक दा हिमालया कंपनी के ओनर संदीप रावत एवं राकेश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!