मीनाक्षीनामा : 10 से 16 जुलाई तक का भविषयफल
मेष (Aries): इस सप्ताह आपका ध्यान मुख्यतः अपने स्वास्थ्य के साथ ही घर-परिवार, भाई-बहन व बच्चो से जुड़े मसलो पर केन्द्रित रहेगा और सप्ताह के अन्त में कोई पारिवारिक समारोह या जमावाड़ा हो सकता हैं।
घर व कार्यस्थल में स्थितियाँ सौहार्दपूर्ण रहेंगी, परन्तु अनावश्यक चिन्ता व सोच-विचार के कारण आप तनाव महसूस कर सकते हैं।
इस सप्ताह अल्पअवधीय लाभ की सम्भावनायें बन रही हैं।
शेयरों की खरीद-फरोख्त में आपको सावधानी बरतने का मशवरा दिया जाता हैं।
बच्चो के साथ बहसबाजी से बचें।
वृषभ (Taurus): घर से जुड़े कुछ मसले चिन्ता का सबब बन सकते हैं।
इस सप्ताह आप घर की मरम्मत, पुनर्निर्माण व रख-रखाव पर व्यय कर सकते हैं।
नया वाहन खरीदने की इच्छा होने पर उपलब्ध विकल्पों के साथ ही अपनी आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर निर्णय लें।
कार्यस्थल पर आपसे की जा रही अपेक्षाओं को पूरा करने के लिये आपको इस सप्ताह कुछ ज्यादा ही पसीना बहाना पड़ेगा और इसके बावजूद भी काम की गति अपेक्षाकृत धीमी पर सतत रहेगी।
काम के लिये जाते समय हल्के रंग के कपड़े पहनने से तनाव कम होगा।
सरसरी तौर पर कहे तो आपके लिये यह सप्ताह औसत से कुछ बेहतर रहेगा।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह आप आमदनी में वृद्धि की अपेक्षा रख सकते हैं और पूर्व में किये गये निवेश से आपको अच्छा लाभ भी होगा। पर साथ ही सप्ताह के मध्य में आपके खर्चो में बढ़ोत्तरी भी होगी।
भाई-बहनों के साथ बातचीत में शान्ति बनाये रखना बेहतर होगा।
वांछित परिणामो के दृष्टिगत मातहतों को काम के बारे में समझाना किसी महाभारत से काम नहीं होगा। अतः धैर्य व शान्ति बनाये रखने की सलाह दी जाती हैं। सम्भव होने पर शौकिया गतिविधियों के लिये समय निकालने से फायदा होगा।
बच्चो की पढ़ाई से सम्बन्धित मसलो को संवेदनशीलता से ले और व्यर्थ के क्रोध से बचें। बच्चो की पढ़ाई से जुड़े मसलों को सुलझाने के लिये आपको मेहनत करने के साथ ही समय भी लगाना होगा। आपके बच्चो का ध्यान पढाई-लिखाई से उचट सकता हैं। क्रोध करने से बचे और धैर्य बनाये रखें। बच्चो को शौकिया गतिविधियों पर ध्यान देने को प्रेरित करें।
कर्क (Cancer): शनि की ढईया के कारण आप लम्बे समय से परेशानियाँ झेल रहे हैं। इस अवधि में आपको धैर्य बनाये रखने के साथ ही अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने की सलाह दी जाती हैं।
कोई भी निर्णय लेते समय उपारोह की स्थिति उत्पन्न न होने दें।
जीवनसाथी, बच्चो व माता-पिता के साथ सम्बन्धों को सौहार्दपूर्ण बनाये रखें, और अपने निर्णयों को परिवार पर ना थोपें। ऐसा करने से पारिवारिक विवाद उत्पन्न हो सकता हैं।
इस अवधि में कोई बड़ा निर्णय ना ले, और टाला जाना सम्भव न होने पर सलाह-मशविरा व सोच-विचार के बाद ही कोई निर्णय लें।
सिंह (Leo): पिछले 6 महीनों से भाग्य आपके साथ हैं, और समय आपके अनुकूल हैं।
व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को विगत में की गयी मेहनत का फल मिलेगा, और अगले दो वर्षो तक धीमा पर लगातार लाभ होगा।
नया व्यवसाय आरम्भ करने के लिए यह समय अनुकूल हैं।
नौकरीपेशा और नौकरी तलाश रहे, दोनों के ही लिये भाग्य अनुकूल रहेगा।
नौकरीपेशा व्यक्तियों को अगले कुछ हफ्तों तक अल्प अवधीय निवेश करने से बचना चाहिये।
इस सप्ताह जमीन-जायजाद के व्यवसाय के साथ ही सैन्य बलों में कार्यरत व्यक्तियों को लाभ होगा।
इस सप्ताह आपके खर्चो में वृद्धि होगी।
कन्या (Virgo): इस सप्ताह आपकी निर्णय-निर्धारण क्षमता अपने चरम पर रहेगी।
आपके शत्रुओं के साथ ही प्रतिद्वन्दियों के लिये यह समय अनुकूल नहीं हैं, और आपको इससे फायदा हो सकता हैं।
नौकरीपेशा व्यक्तियों को इस हफ्ते कुछ ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती हैं, पर साथ ही उन्हें नौकरी में तरक्की के कुछ नये मौके भी मिलेंगे।
कार्यक्षेत्र में माहौल अनुकूल रहेगा।
इस अवधि में आपको जमीन में निवेश करने की इच्छा हो सकती हैं, परन्तु नवम्बर तक जमीन में निवेश करने से बचे। नवम्बर के उपरान्त आपके जमीन-जायजाद से जुड़े बड़े व अच्छे सौदे के योग बन रहे हैं।
व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को अपेक्षित लाभ होगा।
इस सप्ताह सम्भावित अनावश्यक व्यय आपका बजट बिगाड़ सकता हैं।
तुला (Libra): इस सप्ताह आप व्यवसाय में लाभ की अपेक्षा कर सकते हैं।
नौकरी तलाश रहे, नौकरीपेशा व अपना व्यवसाय शुरू करने की जुगत में लगे व्यक्तियों के लिये यह सप्ताह अच्छा हैं।
इस अवधि में आपको व्यवसाय को बढ़ाने में निवेश करने की इच्छा हो सकती हैं, पर ऐसा करने के लिये अभी समय अनुकूल नहीं हैं। तद्सम्बन्धित निर्णय लेना अनिवार्य होने की स्थिति में सोच-विचार व विचार-विमर्श करना उचित होगा।
व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को इस अवधि में अच्छा लाभ होगा।
भविष्य से सम्बन्धित फैसलों को सोच-विचार के बाद ही लिया जाना चाहिये।
बच्चो की तरफ से कोई अच्छी खबर मिलेगी।
वृश्चिक (Scorpio): निश्चित ही यह समय आपके लिये अनुकूल नहीं हैं, परन्तु इस समय में आप भविष्य को ले कर कुछ कड़े फैसले ले सकते हो।
इस सप्ताह कार्यस्थल व व्यवसाय, दोनों ही जगहों पर स्थितियाँ कठिन हो सकती हैं, परन्तु साथ ही व्यवसाय में अच्छे लाभ के योग भी बन रहे हैं.
कुछ पारिवारिक परेशानियाँ उत्पन्न हो सकती हैं, पर इनका सहज ही निदान हो जायेगा।
इस सप्ताह के लिये आपको धैर्य बनाये रखने और परिवारजनों के साथ विवाद से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।
जमीन-जायजाद या वाहन खरीद की आपकी योजना में कुछ परेशानी आ सकती हैं, पर उसका निदान भी हाथो-हाथ हो ही जायेगा।
धनु (Sagittarius): इस सप्ताह आप जीवन के प्रेम सम्बन्धित पक्षों में असन्तुष्टि का एहसास कर सकते हैं।
पूर्व में किये गये निवेश पर अपेक्षानुरुप लाभ नहीं मिलेगा।
जमीन-जायजाद पर निवेश करने के लिये यह समय अनुकूल हैं।
कुछ पक्षों में भाग्य आपका साथ दे सकता हैं, पर आप परिवार व मित्रो से कुछ ज्यादा ही अपेक्षा कर रहे हैं। अपने जीवन को ले कर आपको व्यवहारिकता के धरातल पर लौटने की सलाह दी जाती हैं।
आपकी अपेक्षायें आपके बच्चो पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहीं हैं। अतः बच्चो के साथ समय व्यतीत करें और अनावश्यक दबाव डालने से बचें।
मकर (Capricorn): इस सप्ताह आपका ध्यान अपने व्यवसाय को बढ़ाने और सम्पत्ति अर्जित करने पर केन्द्रित रहेगा। आप वाहन, घर से जुड़े सामान या घर के रख-रखाव पर निवेश कर सकते हैं।
इस सप्ताह आप काफी सोच-विचार के उपरान्त अपने जीवन व भविष्य से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। यह निर्णय आपको धीरे-धीरे ही सही पर आपके ध्येय की ओर ले जायेगा।
वेतनवृद्धि की राह देख रहे व्यक्ति निराश होंगे, क्योंकि वृद्धि अपेक्षा से कहीं कम होगी।
क्रोध को नियन्त्रण में रखें। अधिकारियो के साथ आपका व्यवहार परेशानियों को न्योता दे सकता हैं – अतः संयमित रहें।
कुम्भ (Aquarius): इस सप्ताह आपको क्रोध को नियन्त्रण में रखने व कड़ी मेहनत करने के साथ ही अपने स्वास्थ्य, विशेष रूप से आँख व त्वचा सम्बन्धित परेशानियों का विशेष ध्यान रखने का परामर्श दिया जाता हैं।
घर-परिवार में स्थितियाँ सौहार्दयपूर्ण बनी रहेंगी।
विवाह के योग बन रहे हैं।
विगत में किये गये निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा।
नौकरीपेशा लोग अधिकारियों की अपेक्षाओं को पूरा करने में झूझतें रहेंगे, और काफी परिश्रम करेंगे।
इस सप्ताह आपको ध्यान केन्द्रित करने में कठिनाइयो का सामना करना पड़ सकता हैं।
विद्यार्थियों को इस सप्ताह कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ सकती हैं।
मीन (Pisces): इस सप्ताह परिवार में वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की सम्भावना हैं, परन्तु इसका शीघ्र समाधान भी हो जायेगा।
इस सप्ताह आपको अनेको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं।
नौकरीपेशा व्यक्तियों को कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ सकती हैं, और उसके बाद भी आपको होने वाला लाभ सहकर्मियों के सापेक्ष नगण्य हो सकता है।
इस सप्ताह आपको कार्यस्थल से जुडी राजनीति में न पड़ने का परामर्श दिया जाता हैं। इससे आपकी उत्पादकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता हैं।
व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं। व्यवसाय कर रहे व्यक्तियो के लिये यह सप्ताह अच्छा हैं।
(The post मीनाक्षीनामा – 10 से 16 जुलाई 2023 appeared first on Risk Prevention Mitigation and Management Forum.)