पर्यावरण

जिलाधिकारी चमोली ने सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए संचालित कार्यो की समीक्षा की

गोपेश्वर, 4 अगस्त ( उहि)। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वर्चुअल माध्यम से सभी तहसील, नगर पालिका एवं संबधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए संचालित कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को हर क्षेत्र में प्रभावी तरीके से लागू किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक जुलाई से देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक की 21 चीजों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने निर्देशित किया कि इस संबध में लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया जाए और सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया जाए। पब्लिक एवं व्यापार मंडल के साथ बैठक करें। ग्रामीण क्षेत्रों में यूथ एवं महिला मंगल दल, स्वयं सहायता समूहों, विद्यालयों में एनसीसी, एनएसएस के छात्रों के माध्यम से वृहत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक चीजों के स्थान पर स्वयं सहायता समूहों को कपडे, कागज, जूट, बांस, मालू के पत्ते, पिरूप इत्यादि ईको फ्रेंडली विकल्प तैयार करने का विशेष प्रशिक्षण देकर वृहद स्तर पर प्रमोट किया जाए।

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को इनोवेटिव आइडिया के साथ नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने और पुलिस विभाग को बार्डर चैकपोस्ट पर बाहर से आने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक सामान पर नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए। जिला पंचायत और पंचायत राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों को पॉलिथिन फ्री करने को का गया। वन विभाग को फारेस्ट एरिया के सभी पर्यटक स्थलों एवं ट्रैक मार्गो पर प्लास्टिक बोतल, रैपर आदि को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को भी लगातार जागरूक करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी विभाग आपस में बेहतर समन्वय बनाकर सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री, वितरण और उपयोग पर पूरी तरह से पांबदी लगाना सुनिश्चित करे। इस दौरान सभी नगर पालिका एवं तहसील स्तर पर सिंगल यूल प्लास्टिक की रोकथाम के लिए संचालित कार्यो की गहनता से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

वीसी में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, सीओ पुलिस नताशा सिंह, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, डीपीआरओ आरएस गुंजियाल आदि सहित वर्चुअल माध्यम से तहसील स्तर से सभी एसडीएम एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!