जिलाधिकारी पौडी़ ने जन शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करने के दिये निर्देश

Spread the love

कोटद्वार, 29 दिसंबर (शिवाली )।जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने उत्तराखंड सेवा का अधिकार अधिनियम-2011 के तहत प्राप्त आवेदनों का समय से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश जिला कार्यालय सभागार में अयोजित बैठक में दिये। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनमानस को समय पर हर प्रकार की सेवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीएम पोर्टल, मुख्यमंत्री घोषणा, कोविड वैक्सीनेशन, विद्यालयों व अन्य क्षेत्रों में पेयजल सहित अन्य प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वह जनपद में सटिफिकेट ड्राइव चलाना सुनिश्चित करें, जिसके तहत विद्यालयों में कैम्प का आयोजन कर आय प्रमाण पत्र, जाति, मूल निवास, जन्म, मृत्यु आदि प्रमाण पत्रों को निर्गत करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि तहसील स्तर से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों का समबद्धता पर निर्गत करें। उन्होंने सेवा के अधिकार अधिनियम में तेजी से कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जिस विभाग का जनता को सेवा देने में बेहतर प्रदर्शन रहेगा. उसे पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जायेगा।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, चौबट्टाखाल संदीप कुमार, सीओ पुलिस प्रेमलाल टम्टा, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पी0एस0 बिष्ट, मुष्य उद्यान अधिकारी डी0के0 तिवारी, कोषाधिकारी आलोक शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
शिवाली पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!