Front Page

राजस्व संवर्ध्दन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में जिलाधिकारी पौड़ी ने दिए निर्देश

कोटद्वार, 21 अगस्त (शिवाली)। जिला स्तरीय राजस्व संवर्द्वन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने विद्युत, परिवहन, आबकारी, खनिज न्यास, वन विभाग, निबंधक, सिंचाई अदि विभागों के निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष धीमी प्रगति पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए बढाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागो को निर्देश दिये कि राजस्व संवर्द्वन में सक्रियता से कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य को समयावधि के भीतर प्राप्त करना सुनिश्चित करें। राजस्व संवर्द्वन के तहत सम्भागीय परिवहन कार्यालय पौड़ी द्वारा सालाना निर्धारित 15 करोड़ 77 लाख के सापेक्ष माह जुलाई 2023 तक 4 करोड़ 22 लाख राजस्व प्राप्त किया है जो कि निर्धारित लक्ष्य का 26 प्रतिशत है।

इसी प्रकार सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय कोटद्वार द्वारा भी निर्धारित लक्ष्य का 26 प्रतिशत राजस्व प्राप्त किया गया। भूतत्व एवं खनिकर्म के सालाना निर्धारित लक्ष्य 44 करोड़ 69 लाख के सापेक्ष जुलाई तक केवल 8 करोड़ 51 लाख का राजस्व प्राप्त किया गया जो कि निर्धारित लक्ष्य का 19 प्रतिशत है। आबकारी विभाग द्वारा 01 अरब 59 करोड़ 50 लाख के सापेक्ष 59 करोड़ जो कि निर्धारित लक्ष्य का 48 प्रतिशत ही लक्ष्य प्राप्त किया गया। वन विभाग की निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष माह जुलाई तक प्रगति 17 प्रतिशत दर्ज की गई।

जिलाधिकारी ने राज्य कर विभाग श्रीनगर को सीजीएसटी व एसजीएसटी की पृथक-पृथक रुप से डिटेल उपलब्ध कराने को कहा है, जबकि राज्य कर विभाग की कोटद्वार शाखा को सिडकुल से आने वाले राजस्व की डिटेल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!