क्षेत्रीय समाचार

स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी मे भूगोल विभाग का सात दिवसीय सर्वे कैंप शुरु

पोखरी, 21 अगस्त (राणा) ।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी मे एम०ए० चतुर्थ सेमेस्टर भूगोल के छात्र- छात्राओं का पाठ्यक्रमानुसार सात दिवसीय सर्वे कैंप सोमवार को शुरु हुआ। कैंप के प्रथम दिन पोखरी बाजार से देवस्थान तक सर्वे किया गया जिसमें भूस्खलन क्षेत्र चिह्नित कर रोड सर्वे एवं बस्ती के अलावा क्षेत्र का सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण किया गया है।

सर्वे कैंप के समन्वयक डॉ0 प्रेम सिंह राणा एवं डॉ राजेश भट्ट ने बताया कि सात दिवसीय सर्वे कैंप द्बारा पोखरी बाजार से सरमोला खाल तक लगभग 16 किलोमीटर तक रोड सर्वे एवं रोड भूस्खलन क्षेत्र चट्टानो, सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया जाएगा। जिसमें छात्रों को मानचित्रण कला, फील्ड सर्वे सिखाया जाएगा जो आने वाले समय में छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा।

सर्वे कैंप में अलग-अलग विषय विशेषज्ञों द्वारा अलग-अलग दिन सर्वे कराया जाएगा जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पँत भूगर्भ शास्त्री ने सर्वे कैंप में सहयोग की बात कही है । डॉक्टर अंजली रावत विभागाध्यक्ष भूगोल डॉक्टर रेनू सनवाल कार्यक्रम अनुसार सर्वे कैंप में रहेंगे। प्रयोगशाला सहायक विजय कुमार एवं प्रयोगशाला परिचर अनिल कुमार सर्वे कैंप में 7 दिन रहेंगे जिससे कि छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो । प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीव कुमार जुयाल द्वारा कैंप के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी गई

इस अवसर पर डा अंजली रावत, डा रेनू सनवाल, डा आर के जुयाल, डा राकेश भट्ट, डा नन्द किशोर चमोला कु अंजली ,कु रंजना सहित तमाम प्राध्यापक और छात्र छात्राये मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!