जिलाधिकारी पौड़ी ने खाद्यान्न से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
–कोटद्वार से राजेंद्र शिवाली —
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिलाधिकारी डॉ0 चौहान ने आज खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के डांडापानी गल्ला गोदाम कोटद्वार रोड स्थित गोदाम से डोर स्टेप डिलीवरी योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न से भरे ट्रकों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस योजना से डीलरों को बजट के लिए परेशान नही होना पड़ेगा और समय से उनकी दुकानों पर राशन पहुंच पायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी के.एस.कोहली ने बताया कि पौड़ी के 22 गोदामों में से 9 गोदामों में यह व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है। शेष 13 गोदामों से संबंधित टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हैं, उनमें फरवरी अंत तक यह व्यवस्था प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पर्वतीय जनपदों में पौड़ी डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था लागू करने वाला पौडी पहला जनपद है।