क्षेत्रीय समाचार

जिलाधिकारी पौड़ी ने की जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा

कोटद्वार, 13 अप्रैल (शिवाली)।कलेक्ट्रेट कार्यालय पौडी में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने पेयजल निगम, जल संस्थान व संबंधित अधिकारियों को माह वार पेयजल के कार्यो के पूर्ण होने के प्लान बनाकर उसकी जानकारी देने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि जो कार्य प्रगति पर हैं, उनका कार्य तेजी से पूर्ण करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता पेयजल को समय-समय पर खंड वार समीक्षा करने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने पेयजल निगम पौड़ी, कोटद्वार व श्रीनगर तथा जल संस्थान पौड़ी व कोटद्वार से पूर्व में जल जीवन की समीक्षा बैठक में जल संयोजन को दिये गये लक्ष्य की जानकारी ली, जिसमें मार्च, 2023 तक जनपद में जल संयोजन (एफएचटीसी) के कुल 18644 का लक्ष्य मिला, जिसके सापेक्ष विभागों द्वारा लक्ष्य से अधिक 18734 (शत प्रतिशत) जल संयोजन के कार्य को पूर्ण किया गया।

जनपद में पेयजल संयोजन की कुल 2764 योजनाएं है, जिनमें से 2714 में कार्य वर्तमान में गतिमान हैं। शेष 50 में शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जल संयोजन में विद्यालयों के 52 लक्ष्य मिले, जिसमें से 16 पूर्ण हो चुके हैं तथा आंगनबाड़ी के 86 में से 29 कार्य पूर्ण हुए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष शेष कार्यो को समय पर पूर्ण करें। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी एस0के0 रॉय, कोटद्वार संतोष उपाध्याय, पेयजल निगम से वीरेंद्र भट्ट, आशीष मिश्रा, अजय बेलवाल, दिशा नौटियाल सहित कनू प्रिया, एस0एस0 भट्ट, प्रियान कुकरेती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!