क्षेत्रीय समाचार

आपदा पुनर्निर्माण के कार्यों के प्रस्तावों को जल्दी शासन को भेजने के निर्देश

 

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 6 नवंबर। थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने निर्माणदाई संस्थाओं को आपदा न्यूनीकरण के तहत पुनर्निर्माण कार्यों के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान कई कार्यों को लेकर विधायक ने रोष व्यक्त किया।

तहसील थराली के बैठक कक्ष में विधायक भूपाल राम टम्टा की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में विधायक ने कहा कि इस वर्ष थराली विधानसभा क्षेत्र में आपदा से सर्वाधिक नुकसान हुआ हैं। इस की पूरी जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी हैं,और वे इसके प्रति गंभीर हैं। इसके तहत सीएम ने थराली विधानसभा क्षेत्र में होने वाले पुनर्निर्माण के कार्यों के प्रस्तावों को वरीयता से करने के डीएम चमोली को निर्देश दिए हैं।

बताया कि क्षेत्र में आपदा न्यूनीकरण के मे पहले चरण में 31 करोड़ रूपयों की स्वीकृति मिली है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जल्द से जल्द प्रस्तावों को गठित कर डीएम के माध्यम से शासन को भेजने के निर्देश दिए। विधायक ने विभागों को जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी सामंजस्य बिठा कर कार्यों में तेजी लाएं जाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर विधायक ने सिंचाई विभाग की कार्यप्रणाली पर खुला सवाल उठाते हुए कहा कि 2022 में उन्हें ईई सिंचाई विभाग को कुलसारी मैदान में बाड़ सुरक्षा के तहत प्रस्ताव गठित करने के निर्देश दिए थे किंतु आज तक प्रस्ताव गठित नही किया। यहां तक कि सीएम घोषणा के बावजूद वे इसे गंभीरता से लेने को तैयार नही हैं। जोकि काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने इस खंड के उच्च स्तरीय जांच करवाने की बात कही। इस मौके पर विधायक ने लोक निर्माण विभाग से नई स्वीकृति सड़कों का तत्काल आगणन गठित कर निर्माण के स्तर तक पहुंचाने, पुराने मोटर पुलों, झूला पुलों का निरीक्षण करने। कृषि विभाग को चारों विकास खंड में एक -एक गांव को चैन फिनिशिंग का डेमो के रूप में प्रस्ताव भेजने, एनपीसीसी एवं पीएमजीएसवाई को सड़कों को ठीक करने एवं निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। इस बैठक में लघु सिंचाई विभाग,जल निगम,जल संस्थान, विकास खंड आदि विभागों ने अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी विभागीय अधिकारियों ने निर्माण कार्यों के सम्पादन में आने वाले दिक्कतों के संबंध में विधायक को जानकारी दी,जिस पर विधायक ने शासन स्तर पर आनेवाली दिक्कतों को दूर करने के लिए वे प्रयास करेगें। इस बैठक में भाजपा थराली के मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा, देवाल के उमेश मिश्रा , नारायणबगड़ के नरेंद्र रावत, नंदानगर के राकेश रावत,विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, मोहन सोलवासी, देवेंद्र नेगी, दलीप नेगी,थराली के मंडल महामंत्री महिपाल भंडारी, जिपंस देवी जोशी लोनिवि थराली के ईई दिनेश मोहन गुप्ता,ईई जल निगम कर्णप्रयाग अरूण प्रताप सिंह,ईई एनपीसीसी नरेंद्र तोमकियाल,ईई आरडब्लूडी के ईई अल्लादिया ,जल संस्थान सहायक अभियंता यशपाल बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य,थराली के भूमि संरक्षण अधिकारी सुरेंद्र कुमार, बीडीओ थराली गिरीश चंद्र पांडे, देवाल के भगवान सिंह राणा, नारायणबगड़ के राकेश मोहन नयाल, सिंचाई के अपर सहायक विवेक पुरोहित के अलावा तमाम अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!