Front Page

बीडीसी बैठक का विवाद – अब जन प्रतिनिधियों ने भी खोला आंदोलित डॉक्टरों के खिलाफ मोर्चा

-थराली से हरेंद्र बिष्ट –

विकासखंड देवाल के अंतर्गत घेस की बीडीसी बैठक से पीएचसी देवाल के डाक्टर को सदन से बहार निकालने का मामला लगातार पेचिदा होता जा रहा हैं। मंगलवार को पीएचसी देवाल के डाक्टरों के द्वारा प्रमुख से माफी मांगने को मांग को लेकर बाहों में पट्टी बांधने के बाद बुधवार को देवाल प्रमुख दर्शन दानू ने जनप्रतिनिधियों के साथ पीएचसी देवाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शहजाद अली पर गंभीर आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी थराली से भेट कर चिकित्सक की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग करते हुए स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर जन आंदोलन की चेतावनी दी है।


दरअसल 12 दिसंबर को घेस में आयोजित बीडीसी बैठक में पीएचसी देवाल के चिकित्सक डॉ अक्षय थापा को भेजा गया था। डाक्टरों का आरोप हैं कि प्रमुख ने उन्हें सक्षम अधिकारी नही मानते हुए सदन से बहार कर दिया था। जिसके विरोध में मंगलवार को देवाल पीएचसी के डाक्टरों के बाहों में काली पट्टी बांध कर रोष जताया था।

 

इस पर पलटवार करते हुए देवाल प्रमुख दर्शन दानू के नेतृत्व में देवाल के जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी थराली रविंद्र जुवांठा से भेट कर उन्हें स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें
पीएचसी देवाल के चिकित्साप्रभारी डॉ शहजाद अली पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

प्रमुख दानू ने कहा है कि प्रमुख क्षेत्र पंचायत की बैठकों में अध्यक्षता करने के साथ ही पंचायती राज अधिनियम की धारा 77 के अंतर्गत राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों पर नियंत्रण रखने का अधिकार रखता है। उन्होंने कहा कि डॉ शहजाद अली बीडीसी की किसी भी बैठक में नहीं आते है, दोपहर 2 बजे बाद अस्पताल के बजाय प्राइवेट क्लीनिक पर मरीजो का इलाज करते हैं।

उन्होंने डॉ अली पर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि अगर इन चिकित्सको पर कार्यवाही नही की गई तो मजबूर जनप्रतिनिधि को सड़कों पर उतरने को बाध्य होना पड़ेगा।इस अवसर पर थराली की प्रमुख कविता नेगी, कनिष्ठ प्रमुख राजेंद्र सिंह, देवाल प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट,दिलमणी जोशी,नंदा बल्लभ मिश्रा सहित कई प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद थे।
———-
देवाल के ब्लाक प्रमुख के द्वारा डाक्टर के साथ किए गए व्यवहार से नाराज हो कर चिकित्सा सेवा संघ चमोली के बैनर तले सीएचसी थराली के डाक्टरों ने भी बाहों में काली पट्टी बांध कर मरीजों का इलाज किया। इस मौके पर सीएचसी थराली के प्रभारी चिकित्सक डॉ नवीन चौधरी ने मामले की जांच किए जाने एवं डॉ थापा का खुलें रूप में किया गया अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जा सकता हैं। उन्होंने इसके लिए माफी मांगे जाने की मांग करते हुए कहा कि संघ के आगे के दिशा-निर्देशों पर सभी सदस्य उचित कदम उठाएंगे।इस अवसर पर डॉ नितेश, डॉ पूनम, डॉ दिग्विजय, डॉ संजय, डॉ ऐश्वार्या, डॉ भावना मौजूद थे।
———-
इस संबंध में देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि उनके द्वारा जों भी कदम उठाए गए हैं, वें पंचायतीराज एक्ट के तहत उठाए गए हैं। जिसमें उन्हें ब्लाक के अंतर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बैठकों में बुलाने एवं उनसे जानकारी प्राप्त करने का अधिकार हैं। उन्होंने पीएचसी प्रभारी डॉ शहजाद अली पर तमाम तरह के आरोप लगाते हुए उनकी जांच किए जाने एवं आवश्यक कार्रवाई करने की प्रशासन एवं शासन से मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!